देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक

गाजीपुर – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की शीघ्र नियुक्ति करने तथा मतदाता सूची में सेक्शन व पार्ट को सही करने में सहयोग करने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों का सम्भाजन किया जाना है। इस प्रक्रिया में नये अनुभाग जोड़ते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी परिवार के सदस्य अलग-अलग भागों में न बंटें और सभी को एक ही अनुभाग में रखा जाए। इसी तरह एक ही गली या इमारत में रहने वाले परिवारों को भी एक ही स्थान पर रखा जाए ताकि मतदाताओं को मतदान स्थल तक पहुँचने में कठिनाई न हो।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि मतदाता सूची में 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाए तथा मकान संख्या शून्य न रहे। शहरी क्षेत्रों में एक ही मकान में पंजीकृत अधिक संख्या वाले मतदाताओं का भी सत्यापन कर नियमविहित प्रक्रिया से सुधार किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल नवीनतम प्रारूप पर फोटोयुक्त बीएलए की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराएं और उपलब्ध कराई गई मतदाता सूची (हार्ड/सॉफ्ट कॉपी) का गहनता से सत्यापन कर त्रुटि मिलने पर लिखित रूप से सूचित करें।
बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि आगामी वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन 2026 में सम्भावित है। इसके लिए मतदेय स्थलों का सत्यापन कराया जा रहा है। यदि किसी स्थल की स्थिति जर्जर है या परिवर्तन आवश्यक है तो शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, राजनीतिक दलों से राजेश कुमार यादव (सपा), रविकान्त राय (कांग्रेस), सुभाष राम (बसपा), कमलेश प्रसाद (कांग्रेस), प्रवीण सिंह (भाजपा) सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button