November 27, 2024
1

बिजनौर । जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को उoप्रo संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी०एड०-2024 के सफल आयोजन संबंधी बैठक आहुत की गयी।
अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने आगामी 9 जून 2024 (रविवार) को जिले में आयोजित होने वाली उoप्रo संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 को नकलविहीन एवं कुशलता से सम्पन्न कराये जाने के लिए परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशों के अनुपालन के अन्तर्गत स्ट्रांग रूम बनाने एवं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर, क्लास रूम परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिये आवश्यक रोशनी की व्यवस्था, पेयजल तथा अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों को समय से सीट प्लान सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित स्टेटिक मजिस्ट्रेट, समस्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं परीक्षा में संलग्न अन्य अधिकारी एवं कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उक्त परीक्षा को अपनी देखरेख में नकलविहीन एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था तथा सही से बायोमेट्रिक कराने के निर्देश दिए । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई बाहरी व्यक्ति परीक्षा केन्द्रों में किसी भी स्थिति में प्रवेश न करने पाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना प्रतिबंधित है उक्त से संबंधित कार्यवाही पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि केन्द्रों के आस-पास व केन्द्र में स्थित शौचालयों व केन्द्र के मैदानों इत्यादि की परीक्षा से पूर्व अच्छी तरह से जांच कर लें कि कहीं कोई इलक्ट्रॉनिक डिवाईस अथवा अन्य कोई संदिग्ध चीज़ छुपी हुई न हो।
उन्होंने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी०एड०-2024 दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न होगी।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 5 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें 2300 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिये 2 केन्द्र प्रतिनिधि (सेक्टर मजिस्ट्रेट) बनाये गये है जो कोषागार से गोपनीय सामग्री प्रथम पाली के लिये प्रातः 5 बजे तथा द्वितीय पाली के लिये 9 बजे प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों को प्राप्त करायेगें। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त परीक्षा के लिये 5 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाये गये है। जो परीक्षा केन्द्र पर भ्रमणशील रहकर शान्तिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न करायेगें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा से एक दिन पूर्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक केन्द्रों पर पहुँच कर केन्द्र व्यवस्थापक के साथ समन्वय स्थापित कर बैठने की व्यवस्था (सीटिंग प्लान), स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करें तथा साथ ही उन्हें शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों की जानकारी उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *