देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

जिलाधिकारी ने इंको प्वाइंट का किया औचक निरीक्षण

सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को पर्यटन विकास के मद्देनजर इंको प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इंको प्वाइंट पर हो रहे निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली। इंको प्वाइंट के निर्माण व मरम्मत के कार्य को अति शीघ्र व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किये जाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि, इंको प्वाइंट के पार्क में बच्चों के खेलने के साधन व सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर प्रबन्ध किया जाये, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। पर्यटन विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए इंको प्वाइंट को पर्यटन के रूप में विकसित करते हुए पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ ही जिले के वन, पहाड़ तथा सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों का विकास कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button