बहराइच। जल भराव की समस्या के निजात के लिए ड्रेनो के सिल्ट सफाई के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सिल्ट सफाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान नोडल सरयू नहर परियोजना दिनेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरयू ड्रेनेज खण्ड प्रथम बहराइच अन्तर्गत सरायकाजी, मेथौरा, कुण्डासर, नकाही, चन्देला, चौकीहा, बरदहा, राजापुर, वंशपुरवा, सचौली ताल, ढेड़ीकट-3, अदौरा ताल, हसवापारा ताल, कोढ़री ताल, चाकूजोत ताल, बेलगांव ताल, मुन्ना सिंह ताल, चित्तौरा ताल, बेलभरिया, हटवा गोपाल, सेवड़ा लिंक ताल, निजामपुर ताल, बंराव भदौली ताल, सिंगाही ताल, कोटवा राजापुर, जलालपुर, बहोरिकापुर बभनौटी, जमवार नाला, टेढ़ी कट-2, जसौरा ताल व गण्डौरा ताल के ड्रेनों की सिल्ट सफाई का कार्य कराया जायेगा।
इसी प्रकार सरयू ड्रेनेज खण्ड-2 अन्तर्गत बेलभरिया, बसनेरा, सहदेई, नरकुटवा व टेनस ड्रेनों तथा सरयू नहर खण्ड-प्रथम नानपारा अन्तर्गत चफरिया नाला, हसुलिया नाला, विजय नगर, ओरई नाला, धर्मापुर, चूका नाला, बजबजहा ड्रेनों की सिल्ट सफाई का कार्य भी कराया जायेगा। सिल्ट सफाई के कार्य से जहां जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी वहीं क्षेत्र के कृषकों को भी लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय, पयागपुर दिनेश कुमार, महसी अखिलेश कुमार सिंह, कैसरगंज पंकज दीक्षित,नानपारा अश्वनी पाण्डेय,पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी राजीव कुमार सिसौदिया, महसी अनिल कुमार सिंह, कैसरगंज रूपेन्द्र कुमार गोड़, जिला अग्निशमन अधिकारी गौड़ विशाल रामानुज, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, अधिशाषी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड प्रथम हर्ष कुमार तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।