भदोही। जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं तिलहन मेला का आयोजन डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कृषि भवन घरांव परिसर में किया गया। उन्होंने कृषकों से अपील किया गया कि अधिकारियों एवं कृषकों द्वारा बताई गई तकनीकी ज्ञान को अपने खेतों में अपनाएं। जिससे उत्पादन बढे एवं उसका लाभ मिल सकें।
इस अवसर पर डीएम द्वारा गोष्ठी की उपयोगिता के बारे में बताया गया कि रबी की बुवाई प्रारंभ हो गई है। कृषकों को अच्छी प्रजाति के बीज का चयन कर, मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संस्तुति के आधार पर उर्वरक का प्रयोग करते हुए बुवाई करें। जिससे अधिक उत्पादन हो सके। उन्होंने कृषकों से अपील किया गया कि पराली को न जलाएं बल्कि उसे सड़ा दें। जिससे खेत की उर्वरता बढ़ सके और उत्पादन को बढ़ाया जा सके। सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र द्वारा कृषकों के हितार्थ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी द्वारा मृदा की जीवाश्म कार्बन को बढ़ाने एवं उसके उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए कृषकों से अपील किया कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई तकनीकी जानकारी को स्वयं के साथ अन्य कृषकों को भी प्रदान करें। उप कृषि निदेशक डॉ.अश्वनी कुमार सिंह द्वारा गोष्ठी को रेखांकित करते हुए बताया कि रबी सीजन की बुवाई शुरू हो गई है। इसके लिए खाद, बीज एवं सिंचाई की व्यवस्था के बारे में रूपरेखा तैयार की जाती है। इन्होंने बताया कि तिलहन मेला से जनपद में तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया जाता है। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.विश्ववेंदु द्विवेदी, कृषि वैज्ञानिक डॉ.किरन कुमार, डॉ.ताराचंद बैरवा, डॉ.शिशिर कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह द्वारा भी विभिन्न जानकारियां दी गई।