October 30, 2024
IMG-20240704-WA0572

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2024 का आयोजन कल्याण सिंह सभागर राम नगर ललितपुर में किया गया। गोष्ठी के शुभारम्भ में कृषि विभाग एवं अन्य विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण किया तत्पश्चात् जिलाधिकारी , सदर विधायक एवं मंत्री प्रतिनिधि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
तत्पश्चात उप कृषि निदेशक, ललितपुर द्वारा गोष्ठी में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में मा0 सदर विधायक रामरतन कुशवाहा मंत्री प्रतिनिधि, श्री चन्द्रशेखर पंथ को एकल पुष्प प्रदान कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित जिलाधिकारी महोदय अक्षय त्रिपाठी एवं कृशक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित तिलक राम कौशिक का भी स्वागत उप कृषि निदेशक एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारीगण द्वारा एकल पुष्प प्रदान कर किया गया। उप कृषि निदेशक, ललितपुर द्वारा कृषकों को खरीफ में बोई जाने वाली फसलों हेतु बीज शोधन, भूमि शोधन एवं उन्नत किस्म की प्रजाति के बीजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि भूमि पर फसल चक्र अपनाने से फसल के उत्पादन में वृद्धि एवं कीटरोग से बचाव किया जा सकता है साथ ही अवगत कराया कि इस वर्श विभिन्न योजनाओं द्वारा कराये जा रहे प्रदर्शनों के बीज उठान में कृशकों को बीज मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा तथा सामान्य बीज वितरण हेतु कृशकों को केवल कृशक अंश का भुगतान करने पर बीज उपलब्ध कराया जायेगा। उप कृषि निदेशक, ललितपुर द्वारा कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गयी। तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु समस्त कृषकों से ई-केवाईसी करवाने हेतु भी आग्रह किया।
सदर विधायक द्वारा अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम खरीफ मौसम में जनपद के कृशकों की अच्छी पैदावार हो ऐसी कामना की साथ ही कृशक भाइयों से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा संचालित योजना का वह लाभ उठायें तथा किसी भी विभाग को योजना का लाभ देने के सापेक्ष में कोई धनराशि न दें। मा0 विधायक जी द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष यह भी बात रखी गयी खसरा, खतौनी के खाते दुरस्थ करने हेतु लेखपाल तैनात किया जाये। चकबन्दी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि यदि चकबन्दी में कर्मचारियों की संख्या कम है तो उच्च स्तर पर पत्राचार कर चकबन्दी कर्मचारियों को बढाया जाये। मा0 सदर विधायक द्वारा कृशकों से आग्रह किया गया कि यदि उनके द्वारा किसान क्रडिट कार्ड के द्वारा लोन लिया गया है तो उसे समय से जमा करायें ताकि उन्हे अधिक ब्याज का भुगतान न करना पडे। मा0 विधायक जी ने अवगत कराया कि वर्तमान में सरकार द्वारा जनपद में पर्याप्त मात्रा में सोलर पम्प स्थापित किये जा चुके है तथा कृषि विभाग के प्रमाणित बीजों को क्रय कर अपने उत्पादन में वृद्धि करें साथ मा0 विधायक जी द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों के हित में चल रही योजनाओं की भी जानकारी दी।
राज्य मंत्री प्रतिनिधि द्वारा अपने सम्बोधन में सरकार की लाभार्थी योजनाओं की जानकारी दी तथा सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कृषकों की प्रत्येक समस्या का पूर्ण निराकरण किया जाये साथ ही कृशकों से आग्रह किया कि वह परम्परागत तरीके से खेती करें अन्यथा भविष्य में रासायनिक तरीके से की गयी फसलों द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों को बढावा मिलेगा।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कृषकों को अवगत कराया कि मण्डी चबूतरों को जल्द ही खाली कराया जायेगा तथा जिनके द्वारा गलत तरीके से चबूतरों का प्रयोग किया जा रहा है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बिजली के द्वारा आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया है कि जनपद में ऐसी 70 जगह मार्क कर ली गयी हैं इनकी रोकथाम हेतु मुख्यालय स्तर से यंत्र उपलब्ध कराये जाने के लिये अनुरोध किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कृशकों से अनुरोध किया गया कि दिनांक 08.07.2024 से प्रत्येक ग्राम में फार्मर रजिस्ट्री हेतु कैम्प लगाकर अभियान चलाया जाना है, जिसमें कृशक कैम्प में उपस्थिति होकर अपना पंजीकरण कराये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस वर्ष खाद की निगरानी रैक प्वाइंट से कृषक तक की जायेगी जिससे खाद की अवैध बिक्री न हो पाये। खाद की कमी भी नहीं होने दी जायेगी। कृशकों को आर्थिक रूप से विकसित होने के लिये अनुरोध किया गया कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि आगे सभी जागरूक हों।
कृशि विज्ञान केन्द्र के विशय वस्तु विशेशज्ञ डॉ0 अनुज कुमार गौतम जी द्वारा पशुओं के संरक्षण एवं लाभ के बारें में जानकारी दी साथ ही वर्तमान मौसम में पशुओं को होने वाली बीमारी तथा बीमारियों से बचने के लिये अपनाये जाने वाले टीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा पशुपालन विभाग की पशु पालन से सम्बन्धित अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गयी।
गोष्ठी के अन्त में जिला कृशि अधिकारी राजीव भारती द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, किसान नेताओं तथा उपस्थित कृषकों का आभार व्यक्त किया।
गोष्ठी में जनपद स्तरीय सभी विभागों के अधिकारीगण, कृषि विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनपद के समस्त विकास खण्ड से कृषकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *