उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजकीय मेडिकल कालेज के थियेटर लैब में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना के लिये गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतगणना नवीन विशिष्ट मण्डी कालपी रोड, उरई में दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होकर मतगणना की समाप्ति तक चलेगी। उन्होंने कहा कि मतों की गणना निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण है, मतगणना हॉल में मोबाइल, लाइटर, आई पैड, कैलकुलेटर, पान, पान मसाला, सिगरेट ले जाना पूर्ण प्रतिबंध है। मतगणना हॉल में वीडियो कैमरों से मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी, जिससे आपकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रहेगी। उन्होने समस्त मतगणना कार्मिकों से कहा कि मतगणना ड्यूटी परिचय पत्र पर समस्त प्रविष्टियां भरते हुए अपना नवीनतम फोटोग्राफ लगा कर कार्यालयाध्यक्ष द्वारा प्रमाणित करा लें। फोटोयुक्त ड्यूटी परिचय पत्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी की मुहर लगवाकर प्राप्त कर लें, बिना परिचय पत्र के मतगणना स्थल में प्रवेश संभव नहीं होगा। उन्होने समस्त मतगणना कार्मिक दिनांक 04.06.2024 को निर्धारित मतगणना स्थल पर प्रातः 06ः00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होगे तथा वहां पर डिकोडिंग डिस्प्ले चार्ट को देखकर आवंटित विधानसभा हेतु मतगणना टेबिल की जानकारी करेगे। उन्होने कहा कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा में मा0 चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 14 मतगणना टेबिल और 01 टेबिल रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक स्टाफ के लिये लगायी जायेगी, 01 टेबिल मा0 प्रेक्षक महोदय की सहायता के लिये लगायी जायेगी जिस पर 02 माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगे, आर0ओ0 टेबिल पर डाक मतपत्रों की गणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि रिजर्व मतगणना कार्मिक प्रत्येक विधानसभा की मतगणना हेतु उनके लिये निर्धारित किये गये स्थान पर निर्दिष्ट काउंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के उपरान्त अग्रिम आदेशों तक उपस्थित रहेगे तथा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करेगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गणना टेबिल पर 01 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति होगी, माइक्रो आब्जर्वर द्वारा पृथक से निर्धारित प्रारूप पर गणना टेबिल पर लायी गयी मशीन का नं0, टेबिल नं0, चक्र नं0, बूथ नं0 एवं प्रत्याशियों को प्राप्त मतों का विवरण नोट करते हुये अपने हस्ताक्षर कर आॅब्जर्वर महोदय को देना होगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक मतगणना हाॅल में ऑब्जर्वर की सहायता के लिये 02 अतिरिक्त मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर तथा एक मतगणना सहायक नियुक्त किये जायेगे। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी या मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करते समय अपना फोटोयुक्त मतगणना पास लगाकर ही प्रवेश करेगे। उन्होने कहा कि मतगणना हाॅल में आर0ओ0 टेबिल पर ईटीबीपीएस पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी, पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होने के बाद कंट्रोल यूनिट में दर्ज मतों की गणना शुरू की जायेगी, मतणना हाॅल में प्रथम चक्र की मतगणना समाप्त होने के बाद ही द्वितीय चक्र की मतगणना शुरू की जायेगी। उन्होने कहा कि कन्ट्रोल यूनिट की जांच होने के बाद ग्रीन पेपर सील पर लिखे नम्बर को सुरक्षित रखते हुए खोलेगे एवं रिजल्ट खण्ड में लगे हये एड्रेस टैग को हटाकर रिजल्ट खण्ड का बाहरी कवर खोल कर कन्ट्रोल यूनिट में रिजल्ट बटन दबाकर डिस्प्ले पैनल पर प्रदर्शित प्रत्याशीवार प्राप्त मतों को नोट करेगे, कंट्रोल यूनिट को इस स्थिति में रखेंगे कि डिस्प्ले पैनल पर प्रदर्शित प्रत्याशीवार मतों की गणना अभिकर्ता, माइक्रो ऑब्जर्वर को आसानी से दिखे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चक्र की मतगणना में ऑब्जर्वर महोदय द्वारा रैण्डम आधार पर चयनित 02 कन्ट्रोल यूनिट के परिणाम की जांच की जाएगी, रैडम चैकिंग के लिये माइक्रो ऑब्जर्वर तथा गणना शीट से मिलान किया जायेगा, जिस टेबिल की गणना गलत पायी जाती है उस टेबिल से संबंधित सभी पूर्ववर्ती की चक्रों की गणना पुनः ही जायेगी। उन्होने कहा कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लाॅटरी के माध्यम से रैण्डम आधार पर चयनित पांच पोलिंग स्टेशन की वीवीपैट की पेपर स्लिप्स का मिलान मा0 आयोग के निर्देशानुसार आर0ओ0 के पर्यवेक्षण में किया जायेगा। उन्होने कहा कि डाक मतपत्रों की गणना में यह ध्यान रखना है कि प्रारूप 13 क पर दी क्रम संख्या एवं प्रारूप 13 ख पर लिखी क्रम संख्या एक ही होना चाहिये अन्यथा की स्थिति में मतपत्र निरस्त माना जायेगा। उन्होने कहा कि मतगणना का परिणाम आर0ओ0 द्वारा मतगणना परिणाम, गणना टेबिल से प्राप्त मतों की गणना शीट के आधार पर टेबिल संख्या/चक्र वार, मतदान स्थलवार, प्रत्याशीवार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना में लगे सभी कार्मिक मतगणना समाप्त होने के बाद रिटर्निंग आफिसर की अनुमति प्राप्त होने के बाद ही मतगणना स्थल से बाहर जायेगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र सिंह, संजीव कुमार प्रशिक्षण दिया।