भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से निर्वाचन कंट्रोल रुम का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने- अपने कार्यों को कुशलता से सम्पादित करने तथा समय से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट में स्थापित किये गये। डिस्ट्रिक कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसी) सी-विजिल, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेन्टर तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) सेल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायत को सम्बन्धित डिस्ट्रिक कन्ट्रोल सेन्टर में टोल फ्री नम्बर 1950 पर तथा निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित किये गये सी-विजल ऐप से भी की जा सकती है। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन से जुड़े सभी संबंधित कंट्रोल रूम में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वाचन से जुड़े कार्यों को संपादित करें। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु किसी भी प्रकार के सुझाव,मार्गदर्शन एवं शिकायत हेतु जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में “निर्वाचन कंट्रोल रूम” की स्थापना की गई है जो अनवरत 24 * 7 क्रियाशील है जिसका नंबर 05414- 250371, 298314 या टोल फ्री नंबर 1950 हैं। उपर्युक्त नंबरों पर फोन कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती हैं। शिकायत प्राप्त होने पर निर्धारित समय सीमा के अन्दर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय सम्बन्धी उपबन्धों के उल्लंघनों की शिकायत दर्ज करने के लिए C-VIGIL App विकसित किया गया है। C-VIGIL App का अर्थ है जागरूक नागरिक और यह स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के संचालन में नागरिकों की सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका पर जोर देता है। C-VIGIL App एक उपभोक्ता अनुकूल मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे संचालित करना आसान है, जिसका उपयोग वर्तमान संसदीय निर्वाचन की घोषणा की तारीख से उल्लंघनों की रिपोटिंग के लिए किया जा सकता है। इस ऐप की विशेषता यह है कि यह केवल लाइव फोटो/वीडियों और आटो लोकेशन ही कैप्चर करता है ताकि निगरानी टीम को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके। इस ऐप को ऐसे किसी भी स्मार्ट फोन में इंस्टाल किया जा सकता है जिसमें कैमरा, इण्टरनेट कनेक्शन और जी0पी0एस0 एक्सेस हो। इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं को देखते ही तत्काल इसकी रिपोर्ट कर सकते है और इसके लिए उन्हे रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में भी नहीं जाना पड़ेगा। यह ऐप निगरानी दलों के साथ जुड़ा है जिससे एक तीव्र और सटीक रिपोर्टिंग, कार्यवाही और निगरानी प्रणाली का निर्माण होता है। शिकायत दर्ज करने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की केवल एक तस्वीर या दो मिनट का वीडियों और संक्षिप्त में इसका वर्णन कर दें। शिकायत के साथ कैप्चर की गयी जानकारी स्वतः ही जिला नियंत्रण कक्ष में चली जाती है जिससे निगरानी दल को कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर भेज दिया जाता है। C-VIGIL App ऐप के माध्यम से दर्ज की गयी शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया जाता है। C-VIGIL App,siosclkbV https://cvigil-eci-gov-in/theme/user&manual-html से तथा गूगल प्ले स्टोर एवं ऐप्पल स्टोर से भी निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।