देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना

ललितपुर- समेकित शिक्षा के अन्तर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांगजन परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों
को एक्सपोजर विजिट के माध्यम से विंध्याचल पर्वत की श्रंखला के मध्य स्थित ऐतिहासिक पर्यटन स्थल देवगढ़ का एक्सपोजर विजिट ब्लॉक जखौरा,बिरधा,महरौनी,मडावरा,नगर क्षेत्र एवं ब्लॉक तालबेहट एवं बार के दिव्यांगजन बच्चों का एक्सपोजर विजिट माताटीला का कराया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विन्ध्यांचल पर्वत श्रेणी की श्रंखला में एक्सपोजर विजिट में ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित बच्चों को क्षेत्रीय ऐतिहासिक धरोहरों की विस्तृत एवं स्थलीय जानकारी देने हेतु विश्व प्रसिद्ध दशावतार मंदिर एवं जैन मंदिरों का भ्रमण कराया गया।भ्रमण पर गये बच्चों ने एतिहासिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए प्रभारी अध्यापकों ने बच्चों को कहानियों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई।भ्रमण के दौरान बच्चों ने आउटडोर गैम का आनंद लिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।विभाग द्वारा बच्चों के भ्रमण हेतु रिजर्व बस एवं भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की गई।पुरातन वास्तु एवं मूर्तिकला को देखकर बच्चे बहुत ही प्रसन्न हुए।उधर तालबेहट एवं बार के बच्चों ने स्पेशल एजूकेटर मदनमोहन राज,पुनीत कुमार,पुष्पेंद्र कुमार के निर्देशन में माताटीला बांध देखा,बांध में अपार पानी को देखा और पानी देखकर बच्चे बहुत प्रसन्न दिखे और बच्चों ने माताटीला पार्क में झूलों का आनंद लिया।बच्चे बहुत ही खुश नजर आये।बच्चों ने विद्युत संयंत्र को देखा।वहां पर लाइट बनने की जानकारी भी ली। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय नंदित गुप्ता,बीईओ महरौनी राजकुमार पुरोहित, बीईओ जखौरा भुवनेंदु अरजरिया,बीईओ मडावरा नरेश रावत,बीईओ तालबेहट समर सिंह,बीईओ बिरधा गौरव शुक्ला, बीईओ बार शैलजा व्यास, समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक सुजीत मौर्या,स्पेशल एजूकेटर शिवकुमार मौर्या,शशिकला मौर्या,सुधा सिंह,ज्ञानेश तिवारी,मदनमोहन राज, दीपक अग्रवाल,पुनीत कुमार,पुष्पेंद्र कुमार,अभयराज सेन,रवि भास्कर,प्रतीक दीक्षित,पुष्पेंद्र जैन, डां०बृजेश कुशवाहा,अभिषेक अग्रवाल,केयर टेकर स्योचरन कुशवाहा,धनुषराम कुशवाहा,
विनोद प्रजापति,सियाराम,शशि राजपूत मौजूद रहे। इनका कहना है  -दिव्यांग बच्चों में छिपी है अनूठी प्रतिभा- बीएसए
 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह का कहना है कि एक्सपोजर विजिट के माध्यम से नौनिहालों के लिए जनपद के पर्यटन स्थलों की जानकारी हेतु यह विजिट ऐतिहासिक स्थल देवगढ़ एवं बांध और विद्युत संयत्र की जानकारी हेतु माताटीला भेजा गया।जिससे दिव्यांग बच्चों को भी जनपद की धरोहरों,पर्यटन स्थलों और बांध की जानकारी मिल सके। – पूर्व माध्यमिक विद्यालय टोडी,बार की छात्रा चंद्रवती का कहना है कि मैंने माताटीला बांध के पार्क में झूला झूला। मुझे बहुत अच्छा लगा।मैं बहुत खुश हूं मैं कि पहली समूह में घूमने गई। – प्राथमिक विद्यालय सुनपुरा, खैराडांग के छात्र अनुराग का कहना है कि मैंने पहली बार बांध को देखा।बांध में असीम पानी को देखकर मुझे खूब मजा आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button