
उतरौला (बलरामपुर)/बार कॉउन्सिल उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल द्वारा स्वलिखित पुस्तक उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का वितरण बार एसोसिएशन उतरौला के अधिवक्ताओं में किया गया।बार एसोशिएशन उतरौला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ‘ ने बताया कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, पुस्तक को यथा संशोधित करके प्रशांत सिंह अटल द्वारा लिखा गया है। पुस्तक में सरल और सुबोध भाषा होने के चलते राजस्व न्यायालय में वकालत कर रहे अधिवक्ताओं को कानून को समझने में आसानी होगी। बुधवार को बार एसोसिएशन उतरौला के अधिवक्ताओं को पुस्तक का वितरण किया गया।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने साथी अधिवक्ताओं को पुस्तक में समाहित किए गए मूल बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया। अधिवक्ताओं ने सरल भाषा में पुस्तक लिखने के लिए प्रशांत सिंह अटल के प्रति आभार व्यक्त किया । बता दें, बुधवार को मुख्य स्थायी सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल के उतरौला आगमन पर बार पदाधिकारियों ने उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया था। प्रशांत सिंह अटल ने अपनी स्वलिखित पुस्तक के वितरण की जिम्मेदारी बार एसोसिएशन अध्यक्ष को सौंपी थी। पुस्तक वितरण के दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री राकेश श्रीवास्तव अधिवक्तागण वरिष्ठ उपाध्यक्ष वैभव चतुर्वेदी,संयुक्त मंत्री आशीष कसौधन,मार्कण्डेय मिश्रा,रामप्रताप चौधरी,सुधीर श्रीवास्तव,सियाराम मिश्रा,महेंद्र नाथ पांडे,मनीष पांडेय,बंशी लाल यादव,प्रहलाद यादव,शमशाद खान,मुस्तफा हुसैन,अभिमन्यु जयसवाल,रवि मिश्रा,अमित श्रीवास्तव,विष्णु मिश्र,नीरज गुप्ता,आलोक कुमार, विजय प्रकाश श्रीवास्तव,आरिफ खान,दीपक गुप्ता,विनीश गुप्ता,अखिलेश यादव,अजीत यादव,सुमित श्रीवास्तव,समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।