नानपारा/बहराइच l सोमवार को चौथे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम बलहा में रात्रि में चुनावी चर्चा के दौरान मुन्ना से बहस होने लगी और इसको लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया l इस दौरान एक युवक को इतना पीटा गया कि बदहोश हो गया घायल युवक को कोतवाली नानपारा लाया गया कोतवाल ने फौरन उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा l इस दौरान कोतवाली पर काफी भीड़ जमा हो गई दो पक्ष में बहस होने लगी जिस पर पुलिस ने वहां से लोगों को हटाया कुछ ही पल में कुछ लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और पीड़ित का उपचार करने आए रईस को जमकर पीटा और भाग गए जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची परंतु पीटने वाले नहीं मिले ।
घटना के संबंध में मुन्ना पुत्र दुलारे की तहरीर पर पुलिस ने 6 को नामजत करते हुए 12 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है कोतवाल नानपारा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी दोषी को बक्सा नहीं जाएगा।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब 4 वर्ष पूर्व जब प्रधानी का चुनाव हुआ था तब से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है l कई बार मारपीट हो चुकी है और लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद रात में एक बार फिर मारपीट हुई।