कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान स्थित मे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते के विद्युत पोल तथा जर्जर तार बड़े हादसों का संकेत दे रहे हैं भीड़-भाड़ तथा चौराहे की जगह होने के कारण गाड़ियों तथा लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में जर्जर तार तथा सड़े हुए खम्भे की वजह से एक बड़ा हादसा हो सकता है। मोहल्ले मे लगे पुराने लोहे के खम्भे या तो जंग के कारण गल चुके हैं या कमजोर हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तारों तथा पोलों की देखरेख के अभाव में जर्जर विद्युत तार तथा पोल हादसे को निमंत्रण दे रहे है। इन पोलों को लेकर तमाम शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।लेकिन बार बार शिकायत के बावजूद विद्युत विभाग के ऊपर कोई प्रभाव नहीं है।विधुत विभाग के टूटे खंभे पर झूलती लाइन मौत को तो दावत दे ही रही है, साथ ही मोहल्ले वासियो के लिए खौफ का कारण भी बना हुवा है