October 22, 2024
IMG_20240606_151646

ललितपुर- प्रभु की मूरत जीवन में शान्ति की प्रेरणा देती है जिसको देखकर जव प्रभु का स्मरण करोगे जीवन में ऐसा परिवर्तन आएगा जिससे भविष्य तो सुधरेगा ही साथ ही परिणामों में निर्मलता आएगी। उक्त विचार जिनधर्म प्रभाविका आर्यिका सृष्टिभूषण माता जी ने व्यक्त कर श्रावकों को प्रभु के कल्याणक पर जीवन में कुछ न कुछ ऐसा संकल्प लेने को प्रेरित किया जिससे आत्मिक शान्ति की अनुभूति होगी।
मुख्य आयोजन नगर के चन्द्रप्रभु जिनालय डोढाघाट पर जिनधर्म प्रभाविका आर्यिकारत्न सृष्टिभूषण माता जी आर्यिका विजज्ञास्सा श्री माता जी एवं आर्यिका विश्वयश श्री माता जी सानिध्य में भगवान शान्तिनाथ का जन्म तप एवं मोक्ष कल्याणक उत्साह के साथ मनाया प्रातःकाल अभिषेक शान्तिधारा के उपरान्त सामूहिक पूजन एवं निर्वाण लाडू भी भक्तों ने चढाया। प्रभु की आरती पालना झूला का सौभाग्य पुर्याजक परिवार द्वारा किया गया। प्रतिष्ठाचार्य पं संतोष जैन अमृत ने धार्मिक कियाओं को विधिविधान पूर्वक सम्पन्न कराया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन पंचायत के अध्यक्ष डा अक्षय टडैया महामंत्री आकाश जैन, प्रबंधक वीरचंद सर्राफ, प्रभात लागौन, अक्षय अलया, मनोज जैन बबीना, पारस मनया, अमित सर्राफ, अनिल जैन, अभय जैन आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त नगर के जैन मंदिरों में प्रभुअभिषेक शान्तिधारा कर भक्तों ने निर्वाण लाडू चढाया और सामूहिक पूजन की।
नगर के सतोदय तीर्थ सेरोन में भगवान शान्तिनाथ के तीनों कल्याणक प्रतिष्ठाचार्य पं जयकुमार जैन ने विधिविधान पूर्वक सम्पन्न कराए अभिषेक शान्तिधारा के उपरान्त निर्वाण लाडू चढाया गया। संगीतकार राजेश जैन ने प्रभु की आरती भक्तिपूर्वक सम्पन्न कराई जिसमें भक्त झूम उठे। कार्यक्रम के उपरान्त सेरोन जी के पूर्व अध्यक्ष हीलाल जैन खजुरिया दादा के देहपरिवर्तन पर अध्यक्ष सतीश जेन वंटी, मनोज जैन बबीना, विजय जैन लागौन अजय जैन ने अपने विचार व्यक्त कर क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया और उनकी स्मृति में प्रतिवर्श दादा के नाम पर एक पुरूष्कार संचालित शान्तिनाथ इण्टर कालेज के प्रतिभावान विद्यार्थी को देने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अनिल जैन आय जैन सुमेरचंद अतुली कुमार जैन मनीश जेन मंगू, आलोक जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *