सतबीर शर्मा। पहल टुडे गुरूग्राम, 10 जनवरी। गुरूग्राम जिला में बढ़ती जनभागीदारी से विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम लोकप्रिय साबित हो रहा है। जिला की 139 ग्राम पंचायतों तथा शहरी क्षेत्रों में 45 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो 158931 तथा शहरी क्षेत्रों में 34864 लोगों की इन कार्यक्रमों में भागीदारी रही है। घर के समीप ही इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में 34609 तथा शहरी क्षेत्र में 11071 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ भी उठाया। जिला में बुधवार को भी बाबरा बंकीपुर तथा सकतपुर में विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं गुरुवार 11 जनवरी को गुरूग्राम खंड के गांव अकलीमपुर, फर्रुखनगर ब्लाक के गांव मोकलवास तथा खंडेवला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।*सकतपुर में ग्रामीणों को मिला ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ* लोगों को उनके घर द्वार पर ही जनसेवाएं सुलभ करवा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज गुरूग्राम खंड के गांव सकतपुर तथा फर्रुखनगर ब्लाक के गांव बाबरा बकीपुर में जोर-शोर से स्वागत किया गया। गांव सकतपुर में मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक एवं प्रदेश सचिव मनीष यादव पहुंचे। अतिथि के तौर पर पहुंचे विशिष्ट जनों ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की स्टालों का अवलोकन किया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को उनकी मलकियत के स्वामित्व पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम उज्जवला योजनाओं के लाभ के साथ-साथ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान कार्यक्रम के तहत लाभपात्रों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। यात्रा के प्रदेश संयोजक मनीष यादव ने ग्रामीणों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ भी दिलवाई। साथ ही ड्रोन के लाइव डेमो से किसानों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद की सीईओ अनु श्योकंद, एसईपीओ युधिष्ठर, पंचायती राज के एसडीओ नरेश कुमार, सरपंच छत्रपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। *गांव बाबरा बंकीपुर में मेधावी विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को मिला सम्मानवहीं फर्रूखनगर खण्ड के गांव बाबरा बंकीपुर में जिला पार्षद रितु यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभागीय स्टालों का अवलोकन करते हुए गांव की महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांव के मेधावी विद्यार्थियों, समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं एवं खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। दोनों कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन कर ग्रामीणों की सेहत की जांच की गई व उनको दवाईयां बांटी गई। इस अवसर पर फर्रूखनगर खंड के बीडीपीओ नरेश कुमार, नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह, एसईपीओ अनिल कुमार, सरंपच ज्योति यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।