बलरामपुर/पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के साथ जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी कर त्वरित कार्यवाही करने आदि के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।
इस गोष्ठी में विभिन्न बिन्दुओं जैसे- असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही, ब्लैक मनी संचरण पर रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोकथाम, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, इण्डो-नेपाल बाॅर्डर पर संदिग्ध गतिविधि/ तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस बल के साथ नियमित रुप से संयुक्त कॉम्बिंग/पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी तथा जनपद में आगामी त्योहार को शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने व आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
इस दौरान सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वाले, भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी (गूगल मीट के माध्यम से) मौजूद रहे।
पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय ने रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बलरामपुर का भ्रमण कर शस्त्रागार,स्टोर,जिला नियंत्रण कक्ष आदि का निरीक्षण किया एवं आगामी त्यौहारों पर की जाने वाली सुरक्षा संबंधी तैयारियों/प्रबंध के बारे में जानकारी प्राप्त कर समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।