November 28, 2024
IMG_20240501_172306

वाराणसी/-उपायुक्त सहकारिता तथा प्रभारी सहायक आयुक्त सोमी सिंह ने बुधवार को जनपद के सरकारी गेहूँ क्रय केंद्रो का निरीक्षण किया।सर्व प्रथम कटहलगंज (गोसाईपुर मोहाँव) क्रय केंद्र पहुंची। वहाँ मात्र दो किसानो से 22 कुंतल खरीद मिलने पर केंद्र प्रभारी त्रिभुवन यादव को जमकर फटकार लगाई तथा खरीद की स्थिति न सुधरने की दशा मे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।रौना कला केंद्र पर आधा दर्जन किसानो से 70 कुंतल तथा छाही गोपपुर केन्द्र पर आठ किसानो से 184.50 कुंतल खरीद पाई गई।उपायुक्त ने केन्द्र प्रभारी धनीशंकर मिश्र तथा चंद्रप्रकाश यादव को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सुबह कार्यक्रम बनाकर किसानो से संपर्क करें तथा एक संपर्क रजिस्टर बनाकर उसमे प्रतिदिन किसानो के नाम और कृत कार्यवाई अंकित करना सुनिश्चित करें।निरीक्षण मे सभी केन्द्रो पर बैनर,इलेक्ट्रॉनिक कांटा,पंखा,स्टिचिंग मशीन,झरना ,नमी मापक यंत्र व अन्य संबंधित अभिलेख उपलब्ध मिले।उपायुक्त सोमी सिंह ने सभी केन्द्र प्रभारियो को मानक के अनुरूप गेहूँ खरीद कर लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय एडीसीओ सदर मनोज सिंह,एडीसीओ पिंडरा विजयकुमार,सचिव धनीशंकर मिश्र तथा चंद्रप्रकाश यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *