देश विदेशधार्मिकपहल टुडेराजनीति

डिप्टी कलेक्टर सदर ज्ञान प्रताप सिंह ने की विकास कार्यों की समीक्षा

गोरखपुर।  डिप्टी कलेक्टर/तहसीलदार  सदर ज्ञान प्रताप सिंह ने मंगलवार को तहसील सदर  में बैठक कर सदर  तहसील अंतर्गत  चल रहे विकास और राजस्व कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह, कानूनगो और सदर तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में तहसीलदार ने कहा कि सदर तहसील क्षेत्र में चल रहे क्राफ्ट कांटिंग, कृषक दुर्घटना बीमा, फ्लाईओवर, नाला निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, गोंडधोइया नाला सुंदरीकरण जैसे कार्यों की प्रगति की लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा रजिस्ट्री सॉफ्टवेयर को खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और रजिस्ट्री का कार्य कल से रजिस्ट्री कार्यालय में शुरू होगा। इस संबंध में संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन काश्तकारों  की जमीन या मकान रोड चौड़ी करण या नाला निर्माण में गए है बचे हुए काश्तकार जमीनों  मकानों का  बिना किसी विलंब और परेशानी के रजिस्ट्री  कराई जाएं।
ज्ञान प्रताप सिंह ने कहा कि तहसील प्रशासन जनता से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और गति बनाए रखे। उन्होंने नायब तहसीलदार और कानूनगो को निर्देश दिया कि वे क्षेत्रीय निरीक्षण करते रहें और विकास कार्यों की रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करें, ताकि प्रगति की नियमित समीक्षा की जा सके।
बैठक के अंत में तहसीलदार ने कहा कि सदर तहसील को मॉडल तहसील के रूप में विकसित करने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी और समर्पण से कार्य करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी स्तर की शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button