September 8, 2024
Deputy CM Brajesh Pathak arrived to pay tribute to the wife of Union Minister of State Bhanu Pratap Singh Verma.

Deputy CM Brajesh Pathak arrived to pay tribute to the wife of Union Minister of State Bhanu Pratap Singh Verma.

केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की पत्नी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
कोंच। क्षेत्रीय सांसद और एमएसएमई राज्यमंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती राममूर्ति देवी वर्मा के निधन पर सोमवार को आयोजित प्रार्थना सभा/ बारहवीं भोज कार्यक्रम में भाग लेने सूबे के डिप्टी सीएम समेत दर्जनों मंत्री, सांसदों और विधायकों का यहां जमावड़ा रहा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिवंगत श्रीमती राममूर्ति देवी को श्रद्धा प्रसून समर्पित करने के बाद कहा, इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी सांसद जी के साथ खड़ी है। पत्रकारों द्वारा अयोध्या को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अयोध्या वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में विकसित हो रहा है। क्षेत्रीय सांसद और एमएसएमई राज्य मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती राममूर्ति देवी वर्मा का गत 18 जनवरी को निधन हो गया था। सोमवार को महंत नगर हाटा स्थित कान्हा गौशाला के पास प्रार्थना सभा/ बारहवीं भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें तमाम नेता, सांसद, विधायक और अधिकारियों ने शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी यहां निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से पहुंचे और दिवंगत श्रीमती राममूर्ति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, दुख की इस घड़ी में वह तथा उनकी पूरी पार्टी सांसद जी के साथ खड़े होकर उनके दुख में सहभागी हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अयोध्या को लेकर कहा कि आज की अयोध्या अब पहले वाली अयोध्या नहीं रही, अब अयोध्या वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में विकसित हो रही है। लोग देख रहे हैं कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद वहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अंतरराष्ट्रीय मानकों का रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड विकसित हो रहे हैं। सभी सड़कों को फोरलेन किया जा रहा है। प्राइवेट सेक्टर के बड़े बड़े लोग वहां फाइव स्टार होटल बनाने को उत्सुक हैं। रामायण से जुड़ा संग्रहालय बनाया जा रहा है। सीएए के सवाल पर उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एक लहर चल रही है। आम गरीब के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सरकार कामयाब रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी अस्सी सीटें जीतेगी और प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, विपक्ष के पास अब कुछ बचा नहीं है, खास तौर पर समाजवादी पार्टी की गुंडई और अराजकता से लोग त्रस्त थे, बहू बेटियों की आबरू सुरक्षित नहीं थी। आज प्रदेश में कानून का राज है, गुंडे माफिया दुबक गए हैं और उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अली, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे, पूर्व प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार, विधायक चरखारी बृजभूषण सिंह राजपूत गुड्डू, पूर्व मंत्री विधायक कानपुर महेश त्रिवेदी, संगठन मंत्री धर्मपाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर प्रकाश पाल, झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, सांसद चित्रकूट आर के सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *