November 21, 2024
Departmental review meeting of Revenue and Consolidation was held under the chairmanship of Honorable Minister of State, Revenue Department, Government of Uttar Pradesh, Anup Pradhan.

Departmental review meeting of Revenue and Consolidation was held under the chairmanship of Honorable Minister of State, Revenue Department, Government of Uttar Pradesh, Anup Pradhan.

मा0 राज्यमंत्री,राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश सरकार अनूप प्रधान की अध्यक्षता में राजस्व एवं चकबंदी की विभागीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बैठक में मा0 मंत्री अनूप प्रधान राजस्व व चकबंदी एव आई0जी0आर0एस0 तथा अन्य  प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।
बुलंदशहर कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 राज्य मंत्री, राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश सरकार अनूप प्रधान की अध्यक्षता में राजस्व एवं चकबंदी की विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मा0 मंत्री जी को अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) विवेक कुमार मिश्र द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24 में 3093 वाद प्राप्त हुए हैं जिसमें 2772 वादों का निस्तारण किया जा चुका है शेष वादों का निस्तारण किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 33/34 में 103285 वाद प्राप्त हुए हैं जिसमे 98878 वादों का निस्तारण किया जा चुका है शेष 4407 वादों का निस्तारण किया जा रहा है, और इस धारा में 05 वर्ष से 38 वाद लम्बित हैं जिसमे कार्यवाही की जा रही है। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 38 में 129 वाद प्राप्त हुए हैं जिसमे 74 वादों का निस्तारण किया जा चुका है शेष 59 वादों का निस्तारण किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 में 3326 वाद प्राप्त हुए हैं जिसमे 2546 वादों का निस्तारण किया जा चुका है शेष 980 वादों का निस्तारण किया जा रहा है, और इस धारा में 05 वर्ष से 109 वाद लम्बित हैं जिसमे कार्यवाही की जा रही है। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 80 में 1274 वाद प्राप्त हुए हैं जिसमे 1197 वादों का निस्तारण किया जा चुका है शेष 77 वादों का निस्तारण किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 119 में 9436 वाद प्राप्त हुए हैं जिसमे 7921 वादों का निस्तारण किया जा चुका है शेष 1515 वादों का निस्तारण किया जा रहा है,और इस धारा में 05 वर्ष से 38 वाद लम्बित हैं जिसमे कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बैठक में यह भी अवगत कराया कि आई0जी0आर0एस0 पर विगत 5 माह में 65688 संदर्भ प्राप्त हुए हैं जिसमे 64830 का निस्तारण किया जा चुका है शेष 858 पर कार्यवाही की जा रही है जनपद में कोई सन्दर्भ डिफाल्टर नही है। जनपद में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 के अन्तर्गत 20 बड़ी अवैध कब्जा संपत्तियों पर कार्यवाही व राजस्व से सम्बन्धित 74866378 के जुर्माने की कार्यवाही की जा चुकी है और आय,जाति,निवास व अन्य प्रमाण पत्रों से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण सासमय व गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है।
बैठक में मा0 मंत्री अनूप प्रधान राजस्व व चकबंदी एव आई0जी0आर0एस0 तथा अन्य  प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा से समस्त 05 वर्ष से अधिक लम्बित आवेदनों का निस्तारण शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया, और जनता की प्राप्त शिकायतों तथा जनहित में संचालित केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को शतप्रतिशत उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने विरासत के वादों का निस्तारण तेहरवी से पहले और मेडबंदी का निस्तारण 3 माह के अंदर करने के निर्देश दिए और जनपद में उद्योग को बढ़ावा देने हेतु भूमि से सम्बन्धित आने वाली समस्याओं का निस्तारण तथा 03 राजस्व ग्रामों में चल रही चकबंदी कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने मा0 मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा और शीघ्र ही लम्बित वादों का निस्तारण सासमय व गुणवत्तापूर्ण किया जायेगा।
इस अवसर पर मा0 विधायक शिकारपुर अनिल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)  प्रियंका सिंह तथा सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *