फिरोजाबाद, मुख्यमंत्री के आदेश के बाबजूद भी जनपद में अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र न बनाये जाने को लेकर धनगर समाज मे रोष व्याप्त है सोमवार को धनगर समाज के लोगों ने भेड़ बकरियों को साथ लेकर जिला मुख्यालय दबरई पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर प्रमाण पत्र बनाने की मांग की
धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी धनगर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जिला अधिकारी और तहसीलदार धनगर समाज के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र नही बना रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग पैसे वाले है, वह अपना प्रमाण पत्र बनवा लेते है। जो लोग गरीब है, उनके प्रमाण पत्र अधिकारी नही बनाते , जिन्हें क्षमा नही किया जायेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए 20 दिन का समय दिया , और कहा कि अगर प्रमाण पत्र नही बनाये गये, तो 16 दिसम्बर को टूण्डला तहसील पर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।