जंगीपुर नगर पंचायत में जलजमाव और नाली निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन

0 minutes, 0 seconds Read
गाजीपुर जंगीपुर: नगर पंचायत में जलजमाव और खस्ताहाल नालियों की समस्याओं को लेकर आज सुबह नगरवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। समस्या से त्रस्त दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने कार्यालय खुलते ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि समस्या पिछले 12 वर्षों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन अब तक निष्क्रिय बना हुआ है।कृष्ण नगर वार्ड नंबर 8 और नगर पंचायत कार्यालय के आसपास जलजमाव और सड़कों पर फैले गंदे पानी ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदर्शन में शामिल अमरजीत यादव ने आरोप लगाया कि जलजमाव और दुर्गंध के चलते एक लड़की की डेंगू से मौत हो गई, लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 20 दिनों के भीतर समाधान नहीं हुआ तो प्रदर्शनकारियों का अगला कदम उच्च अधिकारियों के कार्यालय पर धरना देना होगा।प्रदर्शन के दौरान अधिशासी अभियंता अजय कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत प्रस्ताव जिला अधिकारी को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जलजमाव की समस्या सीवर सेक्शन मशीन के खराब होने के कारण हुई है, जिसे जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा।
प्रदर्शन में चंदा देवी, रीमा, उषा, अमरजीत यादव, अंबिका यादव, बबलू पहलवान, उमेश यादव, अच्छेलाल, पंकज समेत दर्जनों लोग शामिल थे।जंगीपुर नगर पंचायत में जलजमाव और नालियों की समस्या को लेकर जनता का गुस्सा साफ झलक रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए, अन्यथा उनका विरोध और तेज होगा।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *