November 22, 2024
Demonstration of villagers against the cancellation of government neck shop

Demonstration of villagers against the cancellation of government neck shop

सरकारी गले की दुकान निरस्त करने की विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन कर कोट की दुकान बहाल करने की उठाई मांग सौपा पत्र
सदर तहसील क्षेत्र के गाँव सभा सजौर का मामला
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला मुख्यालय स्थित सजौर ग्राम सभा के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा पुन: कोटे की दुकान खुलवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा डी एम प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों ने बताया कि, पिछले महीने दिसंबर 23 को गलत तरीके से षड्यंत्र के तहत कुछ दूसरे टोले के ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी के पास पहुंचकर मनगढ़ंत कहानी सुना कर चल रहे सस्ते गल्ले की दुकान के चयन का कोटा निरस्त कराया गया जिस पर सोमवार को ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर पत्र सौपा गया।  ग्रामीणों ने कहना रहा कि, जहां वर्षों से चल रहा था सस्ते गल्ले की दुकान वहीं चार्ज दिया जाए जिससे कि, ग्रामीणों को दिक्कत ना हो सके। ग्रामीणों का डी एम को दिये गये पत्र में कहना है कि, संगीता देवी पत्नी स्व० पवन कुमार चौबे निवासी ग्राम- मझिगांव चौबे, पोस्ट-राबर्ट्सगंज,  जिला-सोनभद्र की रहने वाली हैं जो विगत कई वर्षों से कोटे की दुकान चलाती हैं तथा नियमित रूप से गांव सभा के आम जनमानस को चावल, गेहूँ वितरीत करती हैं। जिनके कार्य से हम जन मानस काफी सन्तुष्ट है। निवेदन है कि, आम जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोटा संगीता देवी पत्नी स्व० पवन कुमार चौबे का खोलवाया जाए। इस मौके पर संतोष मिश्रा, आशीष कुमार, तनु, विश्वनाथ मुन्नी , पार्वती, फुलवा , रनिया, अर्जुन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *