कांधला/दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित नानू पूरी गेट के समीप एक बाग मे ट्रैक्टर भाड़े पर चलाने वाले युवक का फांसी लगा शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर परिजनों को सूचना दी । फॉरेनसिक टीम ने जाँच की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित नानू पुरी गेट के निकट स्थित एक बाग में माइनर के समीप 25 वर्षीय युवक का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल जांच पड़ताल की और फॉरेनसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान गांव किवाना निवासी पूर्व प्रधान नंदू के 25 वर्षीय पुत्र सुनील उर्फ़ सोनू के रूप में की । सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुचे। पिता नंदू ने बताया कि दादा ने पशुओ को चारा डालने के लिए धमका दिया था, तभी से सुनील घर से लापता था। काफ़ी तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था। पुलिस से हादसे की सूचना पर यहाँ पहुचे है। मृतक युवक के घर मे 12 फरवरी को बहन की शादी की तैयारी मे सभी लोग लगे थे। युवक की मौत से सारी खुशियां गम मे बदल गई है। परिवार मे इस हादसे से घर मे मातम पसरा हुआ है। सुनील की 3 साल पहले सपना से शादी हुई थी। मृतक का एक 2 साल का बेटा है। परिवार मे 4 भाई और 4 बहन है। एक भाई ने परिवारिक विवाद मे कुछ समय पहले जान दे दी थी। अब 2 भाई 4 बहन है, जिसमे पूर्व मे एक की शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पी एम को भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।