
उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बजुर्ग की मौत हो गई। रविवार शाम को भुवनेश्वर सरोसी संपर्क मार्ग पर हुई इस घटना में सामने से आ रहे डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के सिलौली गांव निवासी रमेश (पुत्र शंकर) के रूप में हुई है। वह बाइक से चकलवंशी की ओर जा रहे थे। फिरोजपुर कला गांव के पास सामने से आ रहे डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने चालक का पीछा किया, लेकिन वह सरोसी गांव की ओर भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के जेब से मिले मोबाइल फोन की मदद से परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी संदीप कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को मोर्चरी हाउस पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। मृतक की बाइक पर लगे झोले में एक लुंगी और शादी के कार्ड बरामद हुए हैं।