राष्ट्रीय प्रतीक, बुद्ध प्रतिमा को क्षति पहुंचाना कायरता ,  ऐतिहासिक विरासत को गहरा आघात ,समाज सेवी राजकुमार मौर्य 

0 minutes, 0 seconds Read
गाजीपुर: वाराणासी स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल हवाई अड्डा के पार्क में स्थित राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ तथा थतागत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ दिया गया इसको लेकर  समाजसेवी राजकुमार मौर्य बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के कार्यालय पर बैठक की गई । सभी लोगों ने इसे पागल पन  करार दिया । मुनेश्वर सागर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बौद्ध संस्कृति को नष्ट करना सांस्कृतिक विरासत के लिए खतरनाक खेल खेला गया है विदेश में बुद्ध की बात करने वाले लोगों को यह दिखाई नहीं देगा यह एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है जिस हवाई अड्डे पर परिंदे भी पर नहीं मार सकते उसके अंदर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ एवं तथागत महात्मा गौतम बुद्ध की मूर्ति को तोड़ दिया गया है लेकिन शासन प्रशासन के कानों में जू भी नहीं घूम रहा है मैं मांग करना चाहता हूं कि इसकी न्यायिक जांच करके दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो बौध्दिस्ट  समाज इसके लिए बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा क्योंकि राषटीय अश्मिता का सवाल है हमारे प्रदेश के मुखिया धर्म पर व्याख्यान देते हैं और उन्हीं के सुबे में ऐसी घिनौनी घटना हो गई है मैं उनसे मांग करना चाहता हूं की यथाशीघ्र वहां अशोक स्तंभ तथा बौद्ध जी की मूर्ति को पुनः स्थापित करने का कष्ट करें
मौके पर समाज सेवी राजकुमार मौर्य, राकेश यादव ,संतोष गुप्ता , सावित्री मौर्य, हिमांशु मौर्य ,प्रदीप मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे ।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *