
ज्ञानपुर,भदोही। जनपद में हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम के लिए एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। टीम ने बुधवार को दो फ्राड के मामले में पीड़ित के खाते में एक लाख 13 हजार 457 रुपए को वापस कराया। इस दौरान दीपक मिश्र निवासी गोविंदपुर थाना चौरी से आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 60 हजार 887 रुपए फ्राड कर लिया गया था। अजय यादव निवासी उपरौठ थाना औराई से ब्लू फिल्म व अश्लील वेबसाइटों का प्रयोग किए जाने की धमकी देकर 52 हजार 570 रुपये जमा करा लिए गए थे। जिसकी शिकायत आवेदकों द्वारा आनलाइन दर्ज कराई गई थी। प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर क्राइम पुलिस थाना भदोही द्वारा दोनों आवेदकों की संपूर्ण धनराशि एक लाख 13 हजार 457 रुपए
आवेदकों के बैंक खातों में वापस कराया गया। संपूर्ण धनराशि को वापस पाकर आवेदकों द्वारा एसपी व साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम का आभार व्यक्त किया।