
हाथरस। साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराध के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत स्थिति सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को जागरूक किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम आशीष कुमार, उ0नि0 सचिन कुमार, आरक्षी ललित कुमार एवं सेन्ट फ्रांसिस स्कूल के शिक्षक व छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान आमजन के साथ हो रहे साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, OTP फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और साइबर बुलिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के उपाय, मजबूत पासवर्ड रखने, किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और गोपनीय जानकारी साझा न करने के प्रति भी सचेत किया गया। तथा बताया गया कि किस प्रकार विभिन्न सरकारी एजेंसी-CBI, ED, Crime branch, CID और पुलिस आदि के फर्जी अधिकारी बनकर रॉब दिखाकर या लॉटरी का लालच देकर OTP ले लेते है और साइबर क्रिमिनल्स हमें अपने जाल में फंसा लेते है। जिस से बैंक बैलेंस खाली हो रहे हैं। पुलिस कभी भी किसी अपराधी को फिजिकली ही गिरफ्तार करती है, डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नही होता। यदि आपको कोई डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर कोई कॉल आएं तो घबराएं नहीं और तुरंत अपने अभिभावकों को सूचित करें और साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 या या www.cybercrime.gov.in अथवा नजदीकी पुलिस थाना पर संपर्क करें।
इसी क्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओ व स्कूल के स्टाफ को एटीएम बूथ में एटीएम कार्ड के सुरक्षित प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई तथा यह भी बताया गया कि जब भी आप एटीएम बूथ के अन्दर ट्रांसजेक्सन करे तो यह सुनिश्चित कर लें की कोई अनजान व्यक्ति उपस्थित न हो तथा ट्रांसजेक्सन करते समय एटीएम पिन को छुपाकर अंकित करे तथा एटीएम स्वयं इस्तेमाल करे किसी अन्य पर विश्वास कर उसे न दे । साथ ही साइबर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि अपने आधार कार्ड को लॉक करायें, जिससे कोई बिना आपकी परमीशन के आपके आधार कार्ड का उपयोग नहीं कर सके, बैंक के नाम पर टेलीफोन कॉल पर एटीएम/बैंक अकाउंट्स सम्बन्धी कोई जानकारी जैसे OTP, CVV नम्बर आदि कभी भी किसी से साझा न करे । इंश्योरेंस कम्पनी, नौकरी.कॉम के नाम से कॉल किये जाने पर बिना वैरीफाई किये कोई जानकारी न दे । इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्वीटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करे क्योकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर दुरूपयोग कर सकता है तथा सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर अपने परिचित व्यक्तियों को ही जोड़ें तथा सभी सोशल साइट्स का पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं एवं अपनी निजी जानकारियों को साझा करने से पूर्व प्राईवेसी ऑप्शन जरूर इस्तेमाल करें ।