November 27, 2024
16

सोनभद्र। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन पर ‘ सेन्ट जोसेफ कान्वेंट हाईस्कूल’ रावर्ट्सगंज में बच्चों के बीच विषय *‘CYBER CRIME AGAINST CHILDREN’* पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में हाईस्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा साइबर क्राइम थाना सोनभद्र की टीम उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव द्वारा बच्चों को बताया गया कि, साइबर अपराध क्या है ? साइबर अपराध कितने प्रकार का होता है ? साइबर अपराध, साइबर बुलिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी तथा विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। साइबर अपराध से कैसे बचा जाये उसके बारे में चर्चा की गयी। बताया गया कि, साइबर अपराध से बचने के उपाय है कि- सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्ति से दोस्ती न करें। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें और न ही किसी अंजान से वीडियो चैट करें। ऑनलाइन कोई साइबर अपराधी साइबर स्टॉकिंग कर रहा है तो तत्काल अपने माता-पिता , टीचर्स को बतायें तथा नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करायें। ऑनलाइन गेम खेलते समय दूसरे खिलाड़ियों के साथ अपना व्यक्तिगत सूचना जैसे नाम, जन्मतिथि, पता साझा न करें ये खिलाड़ी कौन हैं ? क्या मंशा है ? जब ऑनलाइन गेम खेलते है तो अपने माता- पिता के क्रेडिट का ब्यौरा किसी के साथ शेयर न करें। ऑनलाइन गेम, गेमिंग वर्ल्ड से जुड़े किसी भी व्यक्ति से कभी भी न मिलें, वास्तविक जीवन में बहुत अलग हो सकते हैं। साइबर अपराधी आप के मित्र बन सकते हैं तथा बाद में ब्लैक मेल कर सकते हैं। साइबर फ्राड होने पर हेल्पलाइन नं0 1930 पर काल करें या https://cybercrime.gov.in पर अपना शिकायत दर्ज करायें तथा नजदीकी थाना व साइबर थाना पर रिपोर्ट करें। इस कार्यशाला में स्कूल के प्रिंसिपल किरन जार्ज, अध्यापक रीना पाण्डेय के साथ साइबर थाने के हे0का0 लल्लन सिंह, का0 शैलेश विक्रम, म0का0 लक्ष्मी व म0का0 शारदा मौजूद रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *