
गाजीपुर। जखनियां क्षेत्र के बारोडीह व सलेमपुर बहादुर गांव के मंदिर से बाबा भोले नाथ के भेष में शिव बारात की झांकी निकालकर पूरे गांव में भ्रमण कर भोले बाबा की जय जयकार करते रहे जहां अबीर व गुलाल खूब उडे भोले बाबा की बारात व भोले बाबा की झांकी को महिलाओं ने अपने-अपने दरवाजे पर रोक कर महिलाओं ने आरती पूजन करती रही हर हर बम बम के नारे से पूरा गांव ही भक्ति मय हो गया शिव बारात में गांव के अलावा पड़ोस के गांव के लोगों ने भी चढ बढ कर हिस्सा लिया शिव बारात निकालने की जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पहुंचकर लोगो के मनोबल को बढाते हुए शान्ति ढंग से बारात निकालने की नसीहत दी जहां पर जलालपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी भी रहे वहीं कस्बे में स्थानीय शिव मंदिर पर भारी भीड़ लगी रही साथ ही अगापुर सनी गांव में शिवालय पर रुद्राभिषेक हुआ हवन पूजन कराया गया महाशिवरात्रि पर सभी मंदिरों पर पुलिस की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही।