देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

उन्माद पैदा कर दिया लोग मर रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन हैं-विनय कुशवाहा

प्रयागराज।दिव्य भव्य महाकुम्भ 144 साल बाद ऐसा सुयोग्य नक्षत्र का मिलन अमृत पान करने के लिए गंगा जमुना के संगम पर आने का आवाहन पूरे देश विदेश में मंत्री संत्री के साथ खूब प्रचार प्रसार किया गया।जिससें जनता में एक उन्माद पैदा हो गया बुढ़े बुजुर्ग महिला बच्चे नवजवान सब निकल पड़े अमृत पान करने संगम की ओर जिसका नतीजा यह हुआ कि आज भीड़ रोके नहीं रूक रही है।हर तरफ भगदड़ से मौत हो रही हैं कुछ पता चलता है कुछ का तो पता ही नही।इन सब मौतों की जबाबदेही किसकी हैं और जिम्मेदारी किसकी हैं।उक्त बातें सपा प्रदेश सचिव व सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहीं उन्होंने कहा कि किसी को आत्महत्या के लिए उकसाना भी कानूनन अपराध है तो जहाँ सैकड़ों लोगों की मौत हो गई हो भगदड़ की वजह से तो इसकी जिम्मेदारी किसके ऊपर होनी चाहिए जिन्होंने लोगों को उकसाया उन्माद पैसा किया और जो लोग आधी अधुरी तैयारी के बीच भव्य दिव्य महाकुम्भ का सपना दिखा कर देशभर को प्रयागराज आने का नेवता दिया पर व्यवस्था कुछ नहीं किया ऐसे लोगों को अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए क्योंकि वो लोगों को बुला तो लिए लेकिन उनकी जान माल की सुरक्षा करने में नाकाम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button