सभासद अशरफ अंसारी का प्रयास लाया रंग, चेयरमैन नरगिस अतहर का जताया आभार

0 minutes, 0 seconds Read

भदोही। नगर के मोहहल्ला चकसैफ, निजामपुर वार्ड संख्या 22 के सभासद अशरफ अली अंसारी का प्रयास लाया रंग। वार्ड में वर्षों से पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए सभासद अशरफ अली अंसारी ने चेयरमैन नरगिस अतहर का शुक्रिया अदा किया और कहा वार्ड में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए चेयरमैन के सामने प्रस्ताव को रखा गया जिसपर चेयरमैन ने स्वीकार करते हुए वार्ड में 5 हॉर्सपावर का सबमरसेबल व पाइप लाइन विस्तार कराकर लगभग ढाई सौ घरों में शुद्ध पानी पहुंचाने की कवायद को शुरू करा दी गई। ज्ञात हो कि सभासद अशरफ अली अंसारी के कंधों पर वार्ड के चकसैफ, निजामपुर सहित काजीपुर के आंशिक भाग व मर्यादपट्टी के आंशिक भाग मोहल्लों की जिमेदारी है जिसे निभाने के लिए वे अथक प्रयास कर वार्ड को बेहतर बनाने के लिए चेयरमैन नरगिस अतहर के सामने प्रस्ताव को रख कर वार्ड की समस्या को जड़ से खत्म करने में लगे रहते है। कहा वार्ड में तीन सबमरसेबल लगवाया गया है और लगभग 15 सौ मीटर पाइप लाइन का विस्तार कर पूरे वार्ड के घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम किया गया। उन्होंने कहा इससे पहले वार्ड में बहोत कमियां थी, जर्जर सड़क, पानी की किल्लत, विधुत पोल पर प्रकाश व्यवस्था का न होना, वार्ड में साफ-सफाई के अभाव से नारकीय होना जैसी तमाम समस्याएं सुरसा की तरह मुंह बाए हुई खड़ी थी। लेकिन समय के साथ नगर का निजाम बदला तो पूरे नगर की तकदीर जाग उठी और हर तरफ विकास की किरण फुट पड़ी। कहा निजामपुर, चकसैफ, काजीपुर मोहल्ला बहोत ही पिछड़ा रहा। किसी प्रतिनिधियों ने यहां की समस्याओं पर ध्यान ही नही दिया था, लेकिन आज मोहल्ले में सड़क, नाली, पानी तथा प्रकाश व्यवस्था से लैस है।  सभासद अशरफ अली अंसारी ने कहा वार्ड चकसैफ, निजामपुर में अब तक लगभग 60 लाख रुपए का विकास कार्य हो चुका है और 60 से 70 लाख रुपये का विकास कार्य प्रगति पर है। कहा चेयरमैन नरगिस अतहर का प्रयास है कि नगर के सभी वार्डो में ऐतिहासिक विकास कार्य हो। कहा सभी वार्डो में सड़क, नाली, पेयजल से लेकर प्रकाश व्यवस्था को लेकर चेयरमैन नरगिस अतहर के बढ़ते हुए कदम सराहनीय है। वार्ड में विकास कार्य को देख वार्ड की जनता चेयरमैन नरगिस अतहर की जय-जयकार कर रही है। सभासद अशरफ अली अंसारी ने वार्ड में हो रहे और हुए विकास कार्य को लेकर चेयरमैन का आभार प्रकट किया।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *