October 30, 2024
13

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के 30 मामलों में शामिल रहा है। इसे उत्तर प्रदेश के बरेली में गैंगस्टर एक्ट और लूट के मामले में सजा भी मिल चुकी है। इसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इसकी पहचान नवीन उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है। यह पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके का रहने वाला है।

डीसीपी अमित गोयल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इसके बारे में एक इनफॉरमेशन मिली थी। उसके बाद एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर केके शर्मा,,सब इंस्पेक्टर राजकुमार,,राकेश त्यागी,, हेड कांस्टेबल कपिल राज,,मोहित और दीपक नागर की टीम ने पता लगाना शुरू किया। जानकारी मिलने के बाद नॉर्थ ईस्ट और शाहदरा जिला इलाके में इसका पीछा किया गया और उसके बाद इसे नंद नगरी से गिरफ्तार करने में कामयाब हुई। जिस बाइक से यह भाग रहा था पुलिस ने उसे भी जप्त कर लिया है।

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि नवीन उर्फ गोल्डी कई मामलों में फरार चल रहा है। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। वाहन चोरी के 2023 और स्नेचिंग के 2024 के मामलों में भी शामिल था।
2021 के दो मामलों में इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी था। यह दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी भी है। इस पर 33 मामले लूट, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट और यूपी गैंगस्टर एक्ट के चल रहे हैं। इसने दिल्ली के अलावा यूपी में भी वारदात किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *