सोनभद्र। उरमौरा स्थित ओमप्रकाश पांडेय कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल एंड साइंसेज मे बुधवार को मतदाता जागरूकता के तहत शिक्षक व छात्रों ने मतदान करने की शपथ ली। वही छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उप प्रबंधक अश्वनी पांडेय ने बताया कि, लोकतंत्र के महापर्व को आए मिलकर मनाएं पहले मतदान फिर करें जलपान। इसी संकल्प के साथ आप सभी युवा पीढ़ी देश के भविष्य हैं और मजबूत सरकार के लिए युवाओं का समर्थन जरूरी है जिसको लेकर आप लोग अपने घर परिवार, समाज व लोगों को प्रेरित करें। अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान केंद्र पर 1 जून को पहुंचकर मत दे जिससे कि मजबूत सरकार के साथ एक मजबूत विकसित देश का संकल्प सपना साकार हो। सभी छात्राओं ने इस दौरान शपथ लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार पालन करते हुए मतदान करने को लिया संकल्प। इस मौके पर प्रिंसिपल आरके द्विवेदी, विशाल पांडेय, सिद्धार्थ पांडेय ,अर्जुन केसरी, अमन मोदनवाल, हितेश वर्मा, दिव्या पांडेय, पूजा , निकिता, अर्चना, वर्षा, हिना, अंजली, संजना आदि छात्र शिक्षक मौजूद थे।