मिहींपुरवा/बहराइच l जनपद बहराइच के नगर पंचायत मिहींपुरवा की एकमात्र कष्ट देने वाली सड़क जो मिहींपुरवा रेलवे क्रॉसिंग से ब्लॉक मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेलवे स्टेशन तक जाती है l इस सड़क की हालत इतनी खराब थी की क्या कहे वर्षों से इस पर चलना दुश्वार था किसी तरह विगत वर्ष इस सड़क का टेंडर एवं कार्य निर्माण करने का आदेश प्राप्त हुआ परंतु धीरे-धीरे करते-करते यह 6 से 7 माह लगा दिया अभी तक पत्थर ही पड़ा रहा l इस पर ना ही सीसी रोड की ढलाई हुई ना ही डामर डालकर रोड बनाई गई विगत तीन-चार दिनों से सड़क पर कार्य प्रारंभ हुआ है जो बहुत ही धीमी गति से चल रहा है, परंतु जैसा भी है लोगों का कहना है कि जितनी जल्दी हो सके यह सड़क बन जाए जिससे हम लोगों को जो आने-जाने में कष्ट हो रहा है उसका निवारण हो सके वहीं कुछ लोगों ने रेलवे विभाग को धन्यवाद दिया है कि कम से कम रोड का निर्माण शुरू तो किया ऐसे में चर्चा है कि देखिए कार्य समाप्ति कितने दिनों तक होती है।
तथा वहीं इस सड़क से होकर जाने वाले लोगों के लिए सूचना है कि मिहींपुरवा रेलवे क्रॉसिंग की तरफ से रास्ता बंद है भारी वाहन चार पहिया इधर से नहीं जा सकते पुलिस चौकी तथा तमोलीपुरवा ,परवानी गोढ़ी सुखा पुरवा सड़क के रास्ते से ब्लॉक मुख्यालय आराम से आया जा सकता है।