गाज़ीपुर मनिहारी।भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के निवर्तमान जिला अध्यक्ष और इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री भानु प्रताप सिंह ने बताया कि भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमरावअंबेडकर जिन्हें भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में जाना जाता है, एक दूरदर्शी नेता, समाजसुधारक और विद्वान थे , जिनके योगदान ने आधुनिक भारत को आकार दिया, संविधानसभा के ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष के रूप में बाबा साहब ने न्याय , स्वतंत्रता , समानता और बंधुत्व पर आधारित लोकतांत्रिक ढांचे की नींव रखी । सामाजिक न्याय के दृढ़ समर्थक , भारतरत्न , बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपना जीवन जाति आधारित भेदभाव को समाप्त करने और वंचित समुदायों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित कर दिया समावेशी विकास सशक्तिकरण और प्रगति बाबा साहब की विरासत है ।
बाबा साहब ने कॉलेज की स्थापना की और दलितों को उच्च शिक्षा प्राप्त करके जातीय भेदभाव से मुक्त होने के लिए प्रेरित किया था बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के सपने को साकार करने के लिए भाजपा आरक्षण छात्रवृत्ति और अनुसूचित जाति के के छात्रों के लिए राष्ट्रीय फेलोशिप जैसी पहलों के माध्यम से हाशिए पर पड़े समुदायों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है । संविधान गौरव अभियान को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि 1948 में संविधान सभा की बहस के दौरान भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत के भविष्य के लिए समान नागरिक संहिता उच्च के महत्व पर जोर दिया था भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत की संप्रभुता की रक्षा करने और इस वैश्विक मंच पर मजबूत का स्थान दिलाने के लिए एक सुदृढरण विदेश नीति की आवश्यकता पर भी जोड़ दिया था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश सिंह जी सिंह,शिवबदन चौहान, शिव बनवासी, गुलाब सिंह जी, रामजी राम,रामजन्म चौहान , राजेंद्र बनवासी, सिकंदर बनवासी, सोनू कुमार, किरण देवी, आरती देवी, रीना देवी, पूनम कुमारी मारकंडे राम, , रामकरण राम, रज्जू राम, विजय राम, राजकुमार राम, उमेश राम, रामकरण राम, रमाकांत राम, के मंडल अध्यक्ष करण कुमार, बूथ कमेटी के सभी सदस्य व ग्राम सभा के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।