November 26, 2024
ssssssss

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस 26 नवम्बर 2024 के अवसर पर संविधान की उद्देशिका पाठन कार्यक्रम लोक भवन सभागार, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसका लाईव प्रसारण कार्यक्रम जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, गाजियाबाद में देखा गया। लाईव प्रसारण के उपरान्त जिलाधिकारी सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद जिलाधिकारी महोदय द्वारा संविधान की उद्देशिका पाठन किया गया जिसमें उन्होने कहा कि ”हम, भारत के लोग, भारत को एक (सम्पूर्ण प्रभुत्व- सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को : सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठिा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखण्डता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई० (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।” इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी गणमान्यों को शपथ दिलाई गयी, जिसमें शपथ ली कि ”हम सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करते हैं कि भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे। संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे। देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करेंगे। महिलाओं का सम्मान करेंगे। हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ाएगें। सामाजिक संस्कृति का संवर्द्धन व पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेंगे। सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करेंगे। व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाएगें। सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करेंगे एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देंगे।”
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडीएम ई श्री रणविजय सिंह ने संविधान को बनाने के समय पर प्रकाश डालते हुए अनेक जानकारी दी कि किस प्रकार व कितनी ​गम्भीर परिस्थितयां होने पर भी डॉ.भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता व समिति के सदस्यों द्वारा श्रेष्ठ, स्वतंत्र, निष्पक्ष संविधान को बनाने का कार्य किया गया।
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि हमें भारत के संविधान पर गर्व है और सभी को गर्व होना भी चाहिए। संविधान की उद्देशिका, भारत के संविधान की आत्मा है। इसके शब्दों में पूर्ण संविधान का सार है। यदि हम संविधान की उद्देशिका को अंगीकृत और आत्मार्पित करते हैं तो समझ ​लिजिए की हमने पूर्ण संविधान को ही अंगीकृत कर लिया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा संविधान की उद्देशिका के प्रत्येक शब्द का विस्तार से वर्णन करते हुए बहुत ही बारिकी और गम्भीरता से समझाया गया। उन्होने कहा कि संविधान हर प्राणी के लिए समभाव रखता है। सभी को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाता है। सभी को अपने विचारों की अभिव्य​क्ति की स्वतंत्रता देता है। सभी को अवसर और प्रतिष्ठा की समता देता है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है और मैं आप सभी को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई देता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.संतोष कुमार उपाध्याय, एआईजी स्टाम्प श्री पुष्पेन्द्र, एसडीएम श्री चन्द्रेश, जिला पूर्ति अधिकारी श्री अमित कुमार सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *