
भदोही। सुरियावा थाना क्षेत्र के चक खुशहाल ग्रामसभा में बीते दिनों 8 वर्षीय वनवासी बच्ची के साथ हुए निर्मम बलात्कार की घटना ने जनपद भदोही को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना न केवल मानवता के विरुद्ध है, बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। इस अत्यंत निंदनीय घटना के विरोध और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल महराजा बलवंत सिंह हस्पिटल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर निम्नलिखित मांग किया गया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उज्ज्वल रमण सिंह सांसद, भगवती प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक, वसीम अंसारी जिलाध्यक्ष, कांग्रेस भदोही ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है घटना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और आरोपी को त्वरित एवं कठोर सजा दी जाए। पीड़ित बच्ची को मुआवजा 25 लाख रुपया व पुनर्वास सहायता दी जाए। पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं उन पर किसी भी प्रकार का सामाजिक दबाव न डाला जाए। इस मामले की न्यायिक जांच कराई जाए कि प्रशासनिक स्तर पर कोई लापरवाही तो नहीं हुई। यह सुनिश्चित किया जाए कि वनवासी समाज की बच्चियों के साथ अन्याय और हिंसा को रोकने हेतु ठोस नीति बनाई जाए। बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल मे पीड़िता को देखने के बाद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुशीर इक़बाल के चौरी रोड स्थित आवास पर पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए माननीय सांसद उज्जवल रमन सिंह व पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा यह केवल एक बच्ची पर अत्याचार नहीं है, यह संविधान, मानवाधिकार और हमारी सामाजिक चेतना पर हमला है। कांग्रेस पार्टी पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है। यदि प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस सड़कों से लेकर विधानसभा तक इस मुद्दे को उठाएगी। इस अवसर पर चेयरमैन पति घोसिया एबरार अली सहित प्रतिनिधिमंडल के मनीष मिश्रा, प्रदीप उर्फ अन्शुमन मिश्रा, भदोही कोआर्डिनेटर दया शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश ओझा, पंकज सोनकर, सुरेश चंद मिश्र, मुशीर इक़बाल, राजेश्वर दूबे, त्रिलोकी नाथ बिन्द, मसूद आलम,काशी नाथ, राजू कुमार, माबूद खां, राजेश दूबे, मंजू संत, संजय पाण्डेय, संजू कनौजिया, काशी नाथ, प्रेम बिहारी उपाध्याय, नाजिम अली,अखिलेश मिश्रा, भोला तिवारी, स्वालेह अंसारी, सुरेश चौहान, सुरेश गौतम, करन मौर्या, विष्णु श्रीवास्तव, सुबूकतगीन अंसारी, सरफराज अहमद, अनीस शेख, आजाद हुसैन, उपेन्द्र कुमार भारतीय, संजय जायसवाल, संतोष धोबी, इश्तियाक अहमद, शक्ति मिश्र, समशीर अहमद, आज़ाद हुसैन, स्वालेह अंसारी, राजीव पाण्डेय सहित दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।