हाई-टेक इंजीनियरिंग काॅलेज, गाजियाबाद में क्राॅस रोड वार्षिक तकनीकी और सांस्कृतिक उत्सव का दूसरा दिन भी उसी जोश और जज्बे के साथ जारी रहा। कार्यक्रम के दूसरे दिन श्री अनिल अग्रवाल जी पूर्व राज्यसभा सदस्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होने छात्रों के जोश और समर्पण की सराहना की और काॅलेज प्रशासन को इस तरह के आयोजनों के लिए बधाई दी।
संस्थान के अध्यक्ष श्री आनन्द प्रकाश जी, सचिव श्रीमति रेनू गोयल जी, निदेशक डा0 पंकज कुमार मिश्रा जी ने इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों की प्रतिभा, कौशल, नवाचार और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया। इस वर्ष के कार्यक्रम में सबसे खास आर्कषण ’’रोबो-रेस’’, ’’रोबोटिक्स चैलेंज’’, ’’आत्मनिर्भर टैªकिंग सिस्टम’’ जो हाई-टेक कालेज के इलेक्ट्रकल के छात्र अभीजीत शर्मा और नमन नामदेव द्वारा बनाया गया आर्मी को दिखाते हुए यह प्रोजेक्ट बताता है कि 20 साल पहले सियाचीन में जो बर्फ में दबे आर्मी मैन का कंकाल अभी हाल ही में मिला था तो यह बिना इंटरनेट के केवल वायरलेस सिस्टम से ह्यूमन के बारे में लोकेशन देगा जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रिकल विभाग के सहायक प्रोफेसर सुमित प्रजापति के मार्गदर्शन में हुआ जो एन0एच0ए0आई0, एच0क्यू0 के जनरल मैनेजर मुदित गर्ग जी द्वारा चुना गया, हेल्थ केयर सलुशन, बायो एन्जाईम्स वाटर, ब्लूटूथ कन्ट्रोल रोबोट कार, गंगाजल वाटर रिसेवर, मल्टीपरपज व्हीलचेयर रहे इसके अलावा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे परी एण्ड ग्रुप सुशीला इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा महाभारत के पूर्ण सार पर विषेश प्रस्तुति ने सभी का मन मोंह लिया व नृत्य प्रस्तुति में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो दिन में 14 कार्यक्रमों में चार हजार छात्र/छात्राऐं शामिल रहे जिसमें विभिन्न स्कूल व कालेज के विद्यार्थी शामिल थेे। रंगोली प्रतियोगिता में आदित्य एण्ड ग्रुप (मोनार्ड विश्वविद्यालय, उ0प्र0) ने प्रथम स्थान व आई0आई0एम0टी0 इंजीनियरिंग कालेज परतापुर, मेरठ के छात्र शिवानी देशवाल एण्ड ग्रुप को द्वितीय स्थाान मिला। शोलो डान्स प्रतियोगिता में ईशाान प्रथम और आशुतोष द्वितीय रहे, ग्रुप डान्स में दिशा और दिव्या को द्वितीय स्थान मिला, फूड विदाउट फायर में वानी एण्ड ग्रुप (डा0 अम्बेडकर इंटर कालेज) कीे प्रथम व वर्षा गोश्वामीं एण्ड ग्रुप (हाई-टेक कालेज) को द्वितीय स्थान मिला।
शोर्ट फिल्म मेकिंग में बी0बी0ए0 (हाई-टेक कालेज) तृतीय वर्ष के उत्कर्ष मिश्रा प्रथम व बी0टेक तृतीय वर्ष आई0आई0एम0टी0 के प्रशान्त और समीर द्वितीय स्थान पर रहे।
नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में ए0बी0ई0एस0(आई0टी0),गाजियाबाद के राहुल राजपूत एण्ड ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया। ट्रेजर हण्ट में बी0टेक0 द्वितीय वर्ष के वृंदा, ज्योति, यश गोयल, देवांग कुमार को प्रथम स्थान मिला वा टेक्निकल पोस्टर प्रतियोगिता में बी0सी0ए0 प्रथम वर्ष की रिया गुप्ता प्रथम व बी0टेक तृतीय वर्ष की अंशिका गौर द्वितीय स्थान पर रही, एड-मैड शो माईन्ड हैग जोम्बीज़ में आदिती एण्ड ग्रुप प्रथम रहे। कोड पजल प्रतियोगिता में ए0बी0ई0एस (आईटी0) के शरद गर्ग प्रथम व संस्कार के आशीष द्वितीय रहे। संस्थान के एकेडमिक निदेशक डा0 कुशल कुमार व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष दीपक भाष्कर, अमन श्रीवास्तव, तृप्ती चैधरी, भास्कर शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, आकांक्षा शर्मा एवं बी0एड0 के प्रिंसिपल इस अवसर पर उपस्थिति रहे।
संस्थान की सचिव श्रीमति रेनू गोयल ने कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेता छात्र/छात्राओं को सर्टिफिकेट व मेडल के साथ दो लाख से अधिक कैश प्राईज छात्रों को दिये एवं उन्होने कहा क्रांस रोड न केवल छात्रों के लिए एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच है बल्कि उनके आत्म-विश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ानें में सहायक सिद्व होता है। इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को एक एैसा मंच मिलता है जो उनके शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में सहायक रहाता है।