गाजियाबाद /अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2024, सांस्कृतिक उत्सव की ऑफलाइन प्रतियोगिताओं का तीसरा दिन 30.11.24 को बड़े ही उत्साह व जोश के साथ आरम्म हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से हुआ। आज छात्रों में फिर से नया
जोश व रवानगी थी। आज भी लगभग 53 स्कूलों के 500 छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर स्कूल की एग्जीक्यूटिव हैड़ सुश्री सुसैन होम्रा ने कहा, ” कि अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो 2024 ने सभी 56 प्रतियोगिताओं में छात्रों को अपनी प्रतिभा कल्पनाशक्ति
और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति के साथ साथ रचनात्मकता और संसाधनशीलता के प्रदर्शन का अवसर दिया है। उन्होंने आगे कहा, “मैं उन सभी लोगों की भी सराहना करना चाहूंगी जिन्होंने इस वार्षिक आयोजन को यादगार बनाने में योगदान दिया हैं।” प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल है- सोमरविले स्कूल नोएडा, सेत आनन्दराम जयपुरिया, खेतान पब्लिक स्कूल, प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल आबूधाबी, डी० एल० एफ० स्कूल, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, जी०डी० गोयनका, सिल्वर बेल्स स्कूल, द डी० पी० एस० जी० वसुंधरा, डी० पी० एस० पटना, चौछबीलदास पब्लिक स्कूल सालवान पब्लिक स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, बालभारती पब्लिक स्कूल, परिवर्तन स्कूल, सेंट जेवियर हाई स्कूल, कैर्मबिज स्कूल, एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, गौर इंटरनेशनल, इंद्रप्रस्थ ग्लोबल नोएडा, लोटस वैली नोएडा, डीएवी
पब्लिक स्कूल प्रतापविहार, कोठारी इंटरनेशनल नोएडा, ऐलन हाउस वसुंधरा, ऋषिकुल स्कूल सोनीपत, सफागर स्कूल नोएडा आदि। क्रियो-2023 (सांस्कृतिक उत्सव) के विजेता नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने मेजबान स्कूल होने के नाते व चल-वैजयन्ती ट्राफी दिवतीय स्थान पर रहने वाले वनस्थली पब्लिक स्कूल को देकर दोनों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया गया। द्वितीय स्थान पर सेठ आनन्दराम जयपुरिया रहा जबकि तृतीय स्थान पर न्यू ऐरा पब्लिक स्कूलने कब्जा किया। समापन समारोह में अपने धन्यवाद प्रस्ताव में स्कूल की हैड़ टीचर सुश्री सुसैन होम्स ने कहा कि इस प्रकार के कार्यकमों के माध्यम से शिक्षकों व छात्रों के मिले-जुले प्रयास से शिक्षा के लिए आवश्यक कौशलों को बढ़ावा देने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है। अन्त में विजेता स्कूल को ट्राफी प्रदान की गई। इस प्रकार क्रियो 2024 का सफलता पूर्वक समापन हुआ।