November 5, 2024
2

भदोही। शासन के निर्देशानुसार माह नवंबर के प्रथम शनिवार को गोवर्धन पूजा एवं 3 को रविवार सार्वजनिक अवकाश के कारण सोमवार को जनपद के तीनों तहसीलों संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील ज्ञानपुर में एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, एसडीएम अरूण गिरि, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, डीएफओ नीरज आर्य, तहसील औराई में एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह, एसडीएम बरखा सिंह एवं तहसील भदोही में एसडीएम भान सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
इस दौरान तहसील ज्ञानपुर में एडीएम के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 19 फरियादियों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें से मौके पर 4 शिकायतों का त्वरित निस्तारण
किया गया। शेष 15 शिकायतों का ससमय व प्रभावी समाधान सुनिश्चित कराने के लिए एडीएम ने संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह केे अंदर निस्तारण कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीडीओ ने कानूनगो व लेखपाल को निर्देशित किया कि जमीन संबंधित मामले में पुलिस टीम के साथ समन्वय व सहयोग बनाते हुए निस्तारण सुनिश्चित कराएं। कुछ ऐसे मामले होते है जो दो या तीन विभागों के मध्य संयुक्त रहता है। सम्पूर्ण समाधान दिवस एक ऐसा सुअवसर होता है जहा पर एक ही दिन, एक ही निश्चित समय पर सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित होते है। अर्न्तविभागीय समन्वय स्थापित करते हुयें ऐसे सभी मामलों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। तहसील भदोही में अधिकारियों के समक्ष कुल प्राप्त 39 में से 4 प्रार्थना पत्रो का मौके पर ही निस्तारित करते हुए शेष 35 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए गए। तहसील औराई मे संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायत 46 में से 7 का त्वरित निस्तारण करते हुए शेष के लिए राजस्व व पुलिस टीम को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *