October 30, 2024
Complete Solution Day: Divisional Commissioner and DIG listened to the complaints of the complainants

Complete Solution Day: Divisional Commissioner and DIG listened to the complaints of the complainants

संपूर्ण समाधान दिवस: मंडलायुक्त व डीआईजी ने फरियादियों की सुनी फरियाद
कुशीनगर। मंडलायुक्त गोरखपुर मंडल गोरखपुर अनिल ढींगरा की अध्यक्षता व डीआईजी सुरेश आनंद कुलकर्णी, डीएम उमेश मिश्रा की उपस्थिति में तहसील हाटा के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा एक एक फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया तथा मामलों का निस्तारण भी किया गया। इस दौरान हाटा विकास खंड के गांव लक्ष्मीपुर निवासी साधना यादव 18 वर्ष ने बताया कि माता पिता की मौत हो चुकी है। वह अपने माता पिता की इकलौती संतान है। अपने मामा के घर रहती है। बताया कि 2021 में परिवार रजिस्टर में मृत्यु दिखा दिया गया है। पट्टीदार लोग मृत्यु दिखाकर जमीन हड़पना चाहते हैं। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी हाटा सुधा पांडेय को निर्देशित किया कि जांच कराकर साधना का नाम चढ़वाने के साथ ही दोषी कर्मचारी के विरूद्ध रिपोर्ट दें। जिससे निलंबन की कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में सुकरौली बाजार निवासी मनसा मणि पुत्र वशिष्ठ मणि ने बताया कि वह हरिद्धार में नौकरी करते हैं। नगर पंचायत सुकरौली द्वारा अपनी निजी जमीन में आरओं प्लांट लगाने का आरोप लगाया। घीवहीं निवासी रामसूरत सिंह ने आयुक्त अनिल ढ़ीगरा को बताया कि बैनामें की जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा। आयुक्त ने तहसीलदार धर्मवीर सिंह को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 77 मामले प्रस्तुत किए गये। जिनमे 6 मामलों का मौके पर निस्तारण हो गया। इस दौरान राजस्व के 35, पुलिस के 9, विकास 6, शिक्षा 2, स्वास्थ्य 1 व अन्य 24 मामले शामिल रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, उपजिलाधिकारी हीरालाल, मुख्य चिकित्साधिकारी सूरेश पटारिया, तहसीलदार धर्मवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, बीएसए रामजियावन मौर्य, डीएसओ, पीडी, डीसी मनरेगा, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकार कुंदन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *