गाजियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम के निर्देशन पर जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों लोनी, सदर एवं मोदीनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। मोदीनगर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, इस दौरान 53 शिकायतें प्राप्त हुई और 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। लोनी तहसील में एसडीएम श्री राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें 35 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण हुआ। सदर तहसील में एसडीएम श्री अरूण दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें 24 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस प्रकार जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 112 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।