
रेहरा बाजार बलरामपुर/ विकास खण्ड रेहराबाजार के ग्राम पंचायत रुधौली बुजुर्ग में मनरेगा योजना में एक ही कार्य का कई बार भुगतान करने व पूर्व में जे०सी०बी० मशीन से तालाब खुदाई कर कुछ कर्मचारियों के मिलीभगत से आई०डी०
निकालकर फर्जी भुगतान किये जाने, व पीले ईंट से ग्रामसभा में खडंजा निर्मित कर सरकारी धन का दुरुपयोग किये जाने का शपथ-पत्र देकर आरोप लगाकर जांच की मांग की गई है। इस ग्राम सभा के निवीसी चंद्र भूषण सिंह ने जिलाधिकारी को शपथ-पत्र देकर आरोप लगाया है कि ब्लाक/मनरेगा कर्मीयों से सांठगांठ कर प्रधान पति मनरेगा व राज्य वित्त के पैसों का दुरुपयोग कर रहा है मनरेगा कच्चे कार्य में तीन वर्ष से कम समय में दुबारा आई डी निकलवाकर व कुछ कार्यों का नाम बदलकर दुबारा फर्जी भुगतान करा लिया,इसी प्रकार व्यक्तिगत तालाब को जेसीबी मशीन से खुदवाकर फर्जी हाजिरी मस्टर रोल में भरकर भुगतान की मांग की जा रही है।खड़ंजा निर्माण में पीले ईंट व इंटरलाकिंग कार्य में मानक के विपरीत 30 एम एम का ईंट लगाया गया है ।चंद्र भूषण सिंह नें
ललई के घर से पिच रोड तक मिटटी पटाई कार्य,ललित ई के घर से सोनापार सरहद तक,उदयपुर जंगल सरहद से खैराती के चक तक,रेहरा गुमडी मार्ग से उदयपुर जंगल तक, शिवनाथ के चक से सोनापार सरहद तक, शिवनाथ के चक से उदयपुर ट्युब वेल तक,जफर के घर से देवरहा तालाब तक,जफर के चक से देवरहा जंगल तक मिट्टी पटाई कार्य।
हीरालाल पुत्र सूर्य बली के खेत में तालाब खुदाई कार्य, जफर के खेत के बगल तालाब खुदाई कार्य,
कुंजे के बाग से अजीत के घर तक खडंजा कार्य, पंचायत भवन में इंटरलाकिंग कार्य आदि कार्य में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाकर जांच की मांग की है।