बलरामपुर । सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर का निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 1 फरवरी को मनाया गया था, जो बच्चे 1 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एल्बेंडाजोल की टैबलेट खाने से छूट गए थे,आज मापअप राउंड पर उन छूटे हुए बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाया गया । सीएमओ ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक अमरेंद्र मिश्र को निर्देशित किया यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा चाहे वह आंगनबाड़ी केंद्र का हो या विद्यालय का एल्बेंडाजोल की टेबलेट खाने से छूटने न पाए। सीएमओ ने बताया की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कुल 1241549 बच्चों को दवा खिलाई जानी थी , 1 फरवरी 2024 को कुल 850690 बच्चों को दवा खिलाई गई थी,आज पांच फरवरी को मापन राउंड पर 390859 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य था। निरीक्षण के समय प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर की प्रधानाचार्य अर्चना शुक्ला, सहायक अध्यापिका वर्षा पांडेय ,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहसिन अली सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।