संकुल स्तरीय मासिक बैठक संपन्न
बहराइच l राज्य परियोजना निदेशक/महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में प्रत्येक माह न्यायपंचायत स्तर पर संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन होता है जिसमे शिक्षण विधियों, सरकारी सुविधाएं, छात्र उपस्थित, अभिभावक संपर्क संबंधी सभी पहलुओं पर चर्चा की जाती है। खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर अनुराग मिश्रा के कुशल निर्देशन में संबंधित ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों में संकुल स्तरीय बैठक संपन्न हुई। जैतापुर न्याय पंचायत में माह जनवरी 2024 की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय ईश्वरदीन पंडितपुरवा में 30 जनवरी दिन मंगलवार को आयोजित हुई जिसमे न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। एआरपी राज किशोर सिंह के उपस्थित में सभी शिक्षक संकुलो ने टीएलएम उपयोग, शैक्षिक नवाचार, छात्र उपस्थित बढ़ाने, निपुण लक्ष्य प्राप्ति, डीबीटी के धनराशि का समुचित उपयोग आदि बिंदुओं पर साझा विचार व्यक्त किए। शिक्षक रवींद्र मिश्रा ने टीएलएम के उपयोग और अभिभावक संपर्क पर अपना विचार व्यक्त किए। बैठक के अंत में शिक्षक संकुल शादाब राधे,राजेश प्रजापति,अजय चौहान,अमित त्रिवेदी और पंकज श्रीवास्तव ने डीसीएफ को भरा। इस मासिक बैठक में शिक्षक राजेश तिवारी,आदित्य चतुर्वेदी,कमरुद्दीन,महेंद्र प्रताप,जमील अहमद,शरीफ अहमद,सुरेश,उमेश,पीयूष पांडेय,राजकुमार आदि ने प्रतिभाग किया।