मुकद्दस माहे रमजान के आखिरी जुमा अलविदा शुक्रवार को रसूलाबाद व अकबरपुर व झींझक व तुलसी नगर व सिकंदरा आदि क्षेत्र की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्वक तरीके से नमाज अदा की गई इस दौरान नमाजियों की भारी भीड़ मोजूद रही । वही मस्जिदों के अंदर ही नमाज पढ़ने की व्यवस्था की गई । वही
नमाज के बाद आपसी भाईचारा । मुल्क की तरक्की और देश में अमन चैन के लिए उठे हजारों हाथों ने दुआ मांगी । इस दौरान मस्जिदों के बाहर काफी पुलिस बल तैनात रहा । रसूलाबाद कस्बे की नमाज जामा मस्जिद के पेस इमाम हाजी रहूफ़ खान बकाई व नहरु नगर वार्ड की मस्जिद के पेश इमाम हाफिज इसराइल ने अदा कराई ।
हाजी रहूफ खान बकाई ने नमाज से पहले रमजान में जकात, फितरा व इमदाद करने के लिए कहा । हाजी ने कहां की जकात अदा करे इसमें कतोही ना करे परवरदिगार जकात देने वाले के माल को महफूज रखता है । एक हाथ से दे और दूसरे हाथ को पता ना चले । अपने माल को अल्लाह के रास्ते खर्च करें । हर इंसान को बराबरी का दर्जा दे । क्योंकि सभी अल्लाह के मखलूक है उन्होंने बताया कि अगर आप के रिश्तेदार गरीब हैं और वह शर्म की वजह से अपनी तकलीफ ना बताते हैं तो अन्य तरह से उसकी मदद करें इधर सभी मस्जिद में शांतिपूर्वक ढंग से अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई इसी तरह रसूलाबाद तहसील के आसपास की मस्जिद है मस्जिदों में नमाजियों की खास भीड़ देखने को मिली वही नहरू नगर वार्ड वाली मस्जिद में हजार लोगों ने नमाज अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी । पेस इमाम हाफिज इसराइल ने बताया कि रमजान के अलविदा जुमा की नमाज मुसलमान भाइयों के लिए काफी एहमियत रखती है रोजगारों को इस दिन का बेसबरी से इंतजार रहता है माना जाता है कि रमजान के अलविदा जुमा की नमाज में अल्लाह से जो भी दुआ मांगी जाती है पूरी होती है ।नमाज के दौरान रहे समाजसेवी अकील अहमद पट्टा,अतर खान भुट्टू , आदर्श मिल मालिक महफूज खान, जे. एस. अस्पताल के मालिक राजू खान,मौलाना कुतबुद्दीन,हाफिज साजिद, मौलाना नायब, डॉक्टर मुस्तकीम, सभासद सोहेल, वसीम वारसी, आंख अस्पताल मालिक मारूफ खान,अमीर खान, सोनू खान, अफ़सर मंसूरी, तोहिद राईन गोलू, मुस्ताक कुरैशी आजम खान आदि लोग मौजूद रहे