ललितपुर- प्राथमिक विद्यालय पठलापुरा में नवसंवत्सर के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष साकूलाल कुशवाहा की अध्यक्षता में परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कक्षा-03 और 04 के छात्र-
छात्राओं ने कक्षा -05 के बच्चों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।उन्हें भावभीनी विदाई दी।तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक नासिर खांन
,सहायक अध्यापिका माधुरी कुशवाहा,शिक्षा मित्र सरला,अच्छे लाल,संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन के इंचार्ज प्रधानाध्यापक वीर सिंह,सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र जैन के अलावा अतिथियों ने बच्चों को परीक्षाफल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।बताते चलें परीक्षा परिणाम में
प्रथम स्थान पर ज्योति कुशवाहा,
द्वितीय स्थान पर कृष्णा,तृतीय स्थान पर आशिक कुशवाहा रहे। विदाई समारोह के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक नासिर खांन ने बच्चों से कहा कि कक्षा पांचवीं से उत्तीर्ण होकर कक्षा छठवीं में पहुंच गये हैं और पढाई में आगे रहकर अपना व माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें।सहायक अध्यापिका माधुरी कुशवाहा ने बच्चों से कहा कि सभी ने विद्यालय में अध्ययन करके कक्षा-05 वीं में अव्वल रहे हैं।इसी प्रकार जूनियर की कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण करके हमेशा अव्वल रहें। यह विदाई के क्षण भावुक कर देने वाले हैं।इस दौरान अर्जुन, रामकिशोर, रामस्वरूप,रामसेवक,सतीश,
जगभान,बृजनंदन,सार्थक,विनोद,रामसेवक, मुकेश झां,ब्रजेंद्र,
जयंती,भागवती,जशोदा के अलावा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे