गाजियाबाद। महिंद्रा एंक्लेव स्थित होली पब्लिक स्कूल में बाल दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब की अध्यक्षा लायनेस दमयंती मुख्य अतिथि और सचिव लायनेस रीना सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डांस क्लब के सहयोग से स्कूल में निशुल्क ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें अनेक अभिभावकों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायनेस दमयंती ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 14 नवंबर, आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस है क्योंकि पंडित नेहरू बच्चों को बहुत अधिक प्यार करते थे और उनके भविष्य को बनाने में उनका एक महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए उन्होंने अपने जन्म दिवस को बच्चों को समर्पित कर दिया और हम उसे बाल दिवस के रूप में मनाते है। श्रीमती दमयंती ने आगे कहा कि बच्चों जैसे आप अपने माता-पिता की आशाएं हो और आपके माता-पिता चाहते हैं कि आप बड़े होकर एक अच्छे और कामयाब इंसान बनो ,इसके लिए आप सभी को कठिन प्रयास लग्न के साथ करने की जरूरत है। आपकी सफलता आपके द्वारा ग्रहण की गई शिक्षा पर निर्भर करती है इसलिए आप अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का प्रयास करते रहे। विशिष्ट अतिथि लायनेस रीना सिंह ने उपस्थित अभिभावकों और बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्या आपने कभी यह सोच की नेहरू के जन्म दिवस को ही बाल दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नेहरू जी बच्चों को बहुत अधिक स्नेह करते थे इसलिए बच्चे भी उन्हें उतना ही प्यार से चाचा नेहरू कहने लगे। दूसरे उन्होंने यह सोचा कि इससे आने वाले समय में भी बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य आदि के बारे में कार्य होता रहेगा। श्रीमती रीना सिंह ने आगे कहा कि आज आप सभी यह प्रतिज्ञा लें की आगे चलकर हम भी समाज और देश के हित के लिए ऐसा अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे कि हमारा जन्मदिन भी सभी इसी तरह से मानने लगे इसके लिए कठिन प्रयास करने की आवश्यकता होगी जिसे हम करेंगे।
स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती उषा ने बाल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामान्यतः स्कूलों में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रम बच्चों में उन महान विभूतियां के विषय में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न करते हैं और उनके कोमल मन में यह विचार पनपता है कि हम भी बड़े होकर ऐसा ही कुछ अच्छा कार्य करेंगे जिससे हमारा नाम भी हो जाए। इस अवसर पर स्कूल की हिंदी अध्यापिका निर्देश कुमारी में कछुआ और खरगोश पर एक सुंदर कविता के माध्यम से मेहनत से प्राप्त होने वाले फल को बताया। स्कूल के बच्चों ने एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें मानवी, माही, परी, आयत, मानवी, नंदिनी, लवी, आशा, निशा, जानवी, साक्षी, अवनी, वंशिका, आलिया, पलक, वर्षा, आयुषी आदि ने बस्ता बस्ता, एक्सपेक्टेशन, स्कूल चले हम,स्कूल नहीं जाना आदि गानों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल की सभी अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन डॉ अंशु भावना ने किया।