November 27, 2024
10

सोमवार को श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इण्टर कालेज में ग्रीष्मावकाश से पूर्व बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण पर आधारित जागरूकता का आयोजन किया गया। इस दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बच्चों को पर्यावरण संबंधी जानकारी देकर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा प्रकाशित स्वच्छता का संदेश दे रही चाचा चौधरी और साबू की पत्रिका का वितरण किया । बच्चों में पर्यावरण संरक्षण, जल व वायु प्रदूषण के कारक, कारण व निवारण पर प्रकाश डालते हुए राजेश शुक्ला ने बताया कि पर्यावरण के ह्रास के कारण ही आज वायुमंडल, जलवायु प्रभावित हो रहे हैं। जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हुए हैं। पेड़ों की कमी के कारण चिलचिलाती धूप, पृथ्वी का गर्म होना तथा शुद्ध वायु में कमी जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है। जल व वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरा एवं अन्य समस्याएं पैर पसार रही है। इसके दुष्परिणाम से बचने के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है। बताते चलें कि आगामी ग्रीष्मावकाश की वजह से विद्यालय में पठन पाठन नहीं होगा। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के संबंध में सोमवार को ही जानकारी देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों ने इसके महत्व को जानकर पर्यावरण संरक्षण में हर संभव सहयोग करने, माता की तरह हितकारिणी नदियों को प्रदूषण से बचाने व एक- एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। इस दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, विद्यालय की प्रधानाचार्य मुक्ता पांडेय, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, सोनू जी, निधि अग्रवाल, खुशबू टंडन, विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *