देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

राधा–कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में नौनिहालों ने दिखाई प्रतिभा  

378 जोड़ो ने अपने प्रदर्शन से मोहा मन

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में कजरी महोत्सव के अंतर्गत राधा–कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रामदूत इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से लहुरी काशी पैलेस, रौजा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 378 जोड़े प्रतिभागियों ने भागीदारी निभाई। इस प्रतियोगिता में कक्षा एल.के.जी. से कक्षा चार तक के नन्हें-मुन्नें छात्र-छात्राओं ने राधा–कृष्ण की मनोहारी झांकिां प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। ढेर सारे बच्चों ने समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया जिसमें मटकी फोड़ को बहुत सराहा गया। मुख्य अतिथि डाॅ. बीती सिंह निदेशक माँ कँवलपति हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी सेंटर की निदेशक ने समस्त प्रतिभागियों की आरती उतार कर उन्हें मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। डाॅ. बीती सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वेलफेयर क्लब जिले की एकमात्र ऐसी संस्था है जो नौनिहालों से लेकर विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। आज की प्रतियोगिता में दूर-दराज़ से आए प्रतिभागी बच्चों ने यह साबित कर दिया कि क्लब का प्रयास पूर्णतः सफल और सार्थक है। उन्होंने क्लब के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना व्यक्त की। विशिष्ट अतिथि रामदूत इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अंगद यादव की उपस्थिति में निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार प्रथम स्थान पर पाविका एवं शिवांश एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, मीरानपुर, सुभिक्षा एवं धानवी सूरज इंटरनेशनल स्कूल, कासिमाबाद, वैष्णवी कसौधन एवं दिव्यांशी मार्टर मेमोरियल स्कूल जंगीपुर, काव्या एवं अथर्व मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल, अनन्या गुप्ता एवं अन्वी गुप्ता चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर, शानवी श्रीवास्तव एवं आध्विक मांटेसरी स्कूल, आराध्या एवं आयुष संत कबीर पब्लिक स्कूल, तुलसीसागर, अक्षत गुप्ता एवं आदविक तिवारी रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, मिश्रवालिया रहे। द्वितीय स्थान पर सुहानी एवं अंकिता सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल, प्रिंशॉ राज एवं प्रतीक अवध इंटरनेशनल स्कूल, फिरोजपुर, आरती एवं अर्पित सनराइज पब्लिक स्कूल, जंगीपुर, भूमि एवं लाडो गौरी शंकर पब्लिक स्कूल, नीशू एवं युगांत केजीएन पब्लिक स्कूल, तुलसीसागर, गौरी गुप्ता एवं रागिनी गुप्ता एस.एन.के. कॉन्वेंट स्कूल, आलमपट्टी। तृतीय स्थान पर आयुषी एवं दिव्यांश आदर्श शंकर इंटर कॉलेज, महाराजगंज रहे। निर्णायक मंडल में  कविता जायसवाल,  अर्पणा खरे एवं  रंभा गुप्ता रहीं। प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा क्लब सचिव रामनाथ कुशवाहा एवं अभिषेक सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल सदस्यों का स्वागत जनपद गवर्नर पवन पांडे एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष  सुषमा यादव ने किया। महिला प्रकोष्ठ की सदस्य खुशबू वर्मा ने अतिथियों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में प्रतीक यादव, सत्य प्रकाश तिवारी, विनोद मिश्रा, मनोज गुप्ता, सत्यदेव दुबे, अजय यादव, चंदन एवं चुन्नू का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button